trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12196171
Home >>Alwar

Alwar Crime news:कोल्ड्रिंक में नींद की दवा मिलाकर किया बेहोश,बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को दिया अंजाम

Alwar Crime news:राजस्थान के अलवर शहर एनईवी थाना अंतर्गत भांड बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ एक महिला ने कोल्डिंग में नींद की दवा मिलाकर की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

Advertisement
Alwar Crime News
Alwar Crime News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 09, 2024, 12:47 PM IST
Share

Alwar Crime news:राजस्थान के अलवर शहर एनईवी थाना अंतर्गत भांड बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ एक महिला ने कोल्डिंग में नींद की दवा मिलाकर की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

कानों के सोने के कुंडल
महिला ने 10 हजार कैश ,सोने के कान की कुंडल लेकर फरार हो गई. बुजुर्ग महिला की बेटी सुनीता ने बताया उनकी मां ललिता अलवर के भांड बस्ती में रहती हैं. 2 दिन पहले एक महिला उनके घर पर आई और उनको कोल्डिंग में नशे की दवा डालकर उनका बेहोश कर दिया.

10 हजार की नगदी लेकर महिला हुई फरार
उनके कान से दो सोने के कान के कुंडल और उनके घर से 10 हजार नगद लेकर वहां से फरार हो गई .उसके बाद बुजुर्ग महिला को होश आया और उन्होंने अपनी बेटी को पूरी घटना बताई. उनकी बेटी मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में लेकर गई. 

बेटी के आने पर थाने में हुआ मामला दर्ज
जहां पर उनका प्राथमिक उपचार दिया गया .पीड़ित महिला व उनकी बेटी ने थाने में उपस्थित होकर पूरी घटना पुलिस को बताई.पीड़ित महिला की बेटी का यह भी कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन पुलिस की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है .फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:Sawai Madhopur News:गर्मी के तेवर के साथ पेयजल की बढ़ी किल्लत,गांव में नलों में 1 माह से पानी नहीं 

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Chunav Opinion Poll 2024: राजस्थान की इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा तय! जानिए क्या कहता है सर्वे

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Explainer: राजस्थान की इन 12 सीटों पर 19 अप्रैल को उम्मीदवारों की किस्मत होगी बंद, 3 सीटों पर क्या कांग्रेस मारेगी बाजी!

Read More
{}{}