trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12289999
Home >>Alwar

Alwar Crime News:भाई से रंजिश, पिता ने खोया घर का एकलौता चिराग, मां का रो रोकर बुरा हाल

Alwar Crime News:मुबारिकपुर नगरपालिका के गाँव खरखड़ी निवासी आरिफ पुत्र सूबेदार जाति मेव ने बताया की उसका भाई मुनफेद और उसकी पत्नी अफसीना आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर हमसे झगड़ा करते रहते थे. 

Advertisement
Alwar Crime News
Alwar Crime News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 12, 2024, 01:34 PM IST
Share

Alwar Crime News:नौगावा थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी मे एक व्यक्ति व उसकी पत्नी ने ईंट मारकर 2 साल के भतीजे की हत्या कर दी. मुबारिकपुर नगरपालिका के गाँव खरखड़ी निवासी आरिफ पुत्र सूबेदार जाति मेव ने बताया की उसका भाई मुनफेद और उसकी पत्नी अफसीना आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर हमसे झगड़ा करते रहते थे. 

लड़ाई- झगड़े से तंग आकर हमने अलवर बखतल की चौकी पर किराये का मकान ले लिया था. घर छोड़कर वही रहने जा रहे थे. रात्रि को सामान बाँधकर रख दिया था.रात को छत से फ़ेंकी ईंटे , 2 साल के बच्चे की हुई मौत-आरिफ ने बताया की रात्रि वह अपनी पत्नी नजराना व पुत्री सादीया व पुत्र मुस्तफा के साथ घर के बाहर सो रहे थे. कि रात करीब 1.30 बजे उसके भाई मुनफेद, उसकी पत्नी अफसीना, और उसके साले इक़बाल ने छत से जान से मारने कि नियत से ईंट से हमला कर दिया. 

ईंट उसके 2 साल के बेटे को लगा. जिसे वो डॉक्टर के पास ले गया तो डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. घटना कि रिपोर्ट नौगावा थाने मे दर्ज कराई गई. मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए नौगावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

आरिफ ने बताया कि मुनफेद ने कुछ दिन पूर्व भी दूसरे भाई कि घरवाली पर लाठी से वार किया था. नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि खड़खड़ी में 2 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है. 

सूचना पर नौगांवा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और बच्चे का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवा लाकर पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक बच्चे के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:Rajastan Crime News:पति बना खूंखार! पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से किया वार

Read More
{}{}