trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12602570
Home >>Alwar

खैरथल बना आदमखोर कुत्तों का गढ़, लगातार बच्चों को बना रहे है निवाला, 15 दिन में तीन वारदात

खैरथल इन दोनों आदमखोर कुत्तों का अड्डा बना हुआ है. आज भी घर के बाहर खेल रही एक 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया और उसे नोंच डाला. 

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 15, 2025, 04:34 PM IST
Share

Khairthal, Alwar News: अलवर के खैरथल इन दोनों आदमखोर कुत्तों का अड्डा बना हुआ है. रोजाना ये आदमखोर कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. आज भी घर के बाहर खेल रही एक 6 साल की मासूम को में आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाते हुए उसके शरीर पर काफी घाव कर दिए. 

गनीमत रही कि बच्ची के परिजनों ने समय रहते बच्ची को देख लिया और बच्ची को जंगली कुत्तों से छुड़वाया और बच्ची को खैरथल के सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. 

पिछले 15 दिनों से कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासतौर पर जिला मुख्यालय खैरथल में ही प्रशासन के तमाम दावे धराशाही होते दिखाई दे रहे है. खैरथल शहर में मौजूद आवारा कुत्ते लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.  खासतौर पर ये आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं. 

एक जनवरी को आदमखोर कुत्तों ने 7 साल की मासूम बच्ची को नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया था. 14 जनवरी को फिर कुत्तों ने एक 3 साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों की मौजूदगी रहने की वजह से बच्ची की जान बच गई.

वहीं,15 जनवरी को आज फिर एक 6 साल की माहिरा पुत्री निसार को अपना शिकार बनाया. बच्ची के ताऊ आसाब खान ने बताया कि कुत्तों ने बच्ची घर खेलते हुए हमला किया, जब वो घर के बाहर खेल रही थी. हमले में कुत्तों ने बच्ची की हाथ और चेहरे समेत उसकी पीठ पर बुरी को बुरी तरह से नोच डाला है. 

Read More
{}{}