Alwar News: राजस्थान के अलवर के खेड़ली नगर पालिका के सफाई निरीक्षक की आए दिन किसी न किसी पार्षद या दुकानदारों से अतिक्रमण के नाम पर अभद्रता और झगड़ने का मामला सामने आता रहता है. बुधवार देर शाम खेड़ली नगर पालिका की पार्षद प्रीति जैन के साथ सफाई निरीक्षक के पद के विरुद्ध लगे फायरमैन ने अभद्रता की.
मामला यह था कि वह पति-पत्नी शाम को मंदिर से अपने घर की तरफ आ रहे थे तो बाजार में ठेलिया बेतरतीब लगी हुई थी. उसी दरमियान नगर पालिका के फायरमैन जो की सफाई निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, उन्होंने ठेली पटरी पर जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ भेदभाव करना शुरू कर दिया. जब महिला पार्षद ने टोका तो उनसे भी अभद्रता की, इस दरमियान उनके पति भी बोले तो उनसे भी झगड़ने पर उतर आया.
एसडीएम और ईओ के निर्देश पर अतिक्रमण को लेकर टीम गठित की गई है लेकिन साफ निर्देश भी दिए कि भेदभाव नहीं किया जाए. कार्रावाई नहीं होने से बैखोफ आमजनता के साथ-साथ अब तो पार्षदों से भी अभद्रता करने लगा.
वहीं, नगरपालिका की महिला पार्षद ने इस्तीफा की चेतावनी दी. नगरपालिका के फायरमैन सफाई निरीक्षक की हर रोज दबंगई और मनमानी बढ़ रही है. सरेआम सफाई निरीक्षक महिला पार्षद और उनके पति से अभद्रता करने पर उतर गया.
मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री, उच्च अधिकारियों और विधायक को उक्त फायरमैन( सफाई निरीक्षक) की शिकायत करने का पार्षद ने निर्णय लिया. वहीं, उक्त घटना से पार्षद ने नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढिया को अवगत कराया. भाजपा महिला सम्मान को लेकर देशव्यापी मुहिम लेकर चल रही है. दूसरी ओर खेड़ली नगरपालिका में अभद्रता से क्षुब्द महिला पार्षद ने स्तीफा देने का निर्णय लिया.