Alwar News : अकबरपुर थाना अंतर्गत मंगलवार को माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में गेहूं की फसल को निकलवाते समय एक व्यक्ति की थ्रेसर की चपेट में आने से मौत हो गई .जबकि दूसरे व्यक्ति का हाथ कटा.
सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
अकबरपुर थानेदार ओमप्रकाश मीणा ने बताया माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में गेहूं की फसल थ्रेसर से निकल जा रही थी. जिसमें बुटोली गांव का निवासी लोकेश सैनी पुत्र श्री लाल उम्र 28 वर्ष वह अपने ससुराल माधोगढ़ में आया था. जहां गेहूं की पुले थ्रेसर में लगा रहा था.
अचानक थ्रेसर मशीन मे आने से सर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसे बचाने के चक्कर में उसके साथ माधोगढ़ निवासी ओम प्रकाश सैनी पुत्र नीलू राम का भी हाथ थ्रेसर में आने से कट गया. जिसको तुरंत अलवर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है.
थ्रेसर में गेहूं की कुटाई के करते समय एक की मौत हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया. जहां अकबरपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा. जानकारी में आया कि आज ही वह अपने ससुराल आया हुआ था. उनके तीन बच्चे भी है.