Rajasthan News: अलवर के जेके नगर में शुक्रवार शाम एक खौफनाक घटना घटी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी. शाम करीब 6 बजे, 18 वर्षीय नव्या मोबाइल फोन पर बात करते हुए अपने घर की ओर जा रही थी, तभी अचानक 8 से 10 कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और लगातार नोचने लगे. नव्या ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्ते उसे पीछे से खींचने लगे, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी. करीब 15 से 20 सेकंड तक यह हमला जारी रहा, जब तक कि आसपास के लोग और उसके परिजन दौड़कर नहीं आए. उनकी मदद से किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया गया, लेकिन तब तक नव्या को 8 जगहों पर गंभीर रूप से काट लिया गया था.
घटना के बाद सदमे में नव्या, मां से लिपटी रही
कुत्तों के हमले से नव्या इतनी डर गई कि घर पहुंचते ही अपनी मां से लिपटकर रोने लगी. वह इस कदर सदमे में थी कि कई घंटे तक कांपती रही और किसी से ठीक से बात भी नहीं कर पाई. शनिवार को भी उसने घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटाई. नव्या इस समय फिजियोथेरेपी की डिग्री कर रही है और दो दिन बाद उसका महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल होने वाला है, लेकिन इस घटना ने उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.
इलाके में कुत्तों का आतंक, लोगों का फूटा गुस्सा
स्थानीय लोगों ने बताया कि नव्या के मकान के पास ही एक महिला ने कई कुत्ते पाल रखे हैं, जो आए दिन इलाके के लोगों पर हमला करते रहते हैं. इस बारे में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. गुस्साए लोगों ने इस घटना के बाद महिला को जमकर लताड़ा और गुस्से में उसकी स्कूटी तक गिरा दी.
सीसीटीवी फुटेज देख दहशत में लोग, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए हैं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह अचानक कुत्तों का झुंड नव्या पर झपट पड़ा और वह खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से सख्त कदम उठाए जाएं. अन्यथा, वे मजबूरन बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय सम्मानित शिक्षिका आशा रानी: ज्ञान, आत्मरक्षा और नवाचार की प्रेरणा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!