Rajasthan News: राजस्थान दिवस के तहत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
यह भी पढ़ें- एक साल पहले बच्चों के साथ पत्नी ने छोड़ा घर, दवा व्यवसाई का मिला बदबू करता शव
इस अवसर पर उन्होंने कोटा से संवाद करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और सरकारी सेवाओं में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. मुख्यमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम के दौरान अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में भी समारोह आयोजित किया गया.
जहां करीब 255 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इनमें मेडिकल, शिक्षा और अन्य विभागों से चयनित अभ्यर्थी शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अलवर जिले के एक अभ्यर्थी से सीधा संवाद भी किया और उनकी भावनाएं सुनीं. 13 वर्षों के इंतजार के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली.
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से एक दिनेश कुमार जैमन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 13 वर्षों से सरकारी भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई और अब जल्द ही पोस्टिंग स्थान भी निर्धारित कर दिया जाएगा.
डॉ. नीलम मेहंदीरत्ता जिनका चयन RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. नीलम मेहंदीरत्ता ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया तेज और निष्पक्ष रही. मुझे न केवल नियुक्ति पत्र मिला, बल्कि मेरा पोस्टिंग स्थान भी निर्धारित हो गया है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार की आभारी हूं.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सिटी) बिना महावर ने बताया कि राजस्थान दिवस के इस विशेष अवसर पर पूरे प्रदेश में हजारों नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. सरकार का प्रयास है कि युवाओं को समय पर रोजगार मिले और भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनी रहे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और सरकारी सेवाओं में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों से ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की अपील की.
राजस्थान दिवस के तहत इस सप्ताह प्रदेशभर में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोक नृत्य, संगीत और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनी शामिल हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!