Alwar News: गोविन्दगढ सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार की रविवार को दादागिरी गोविंदगढ़ में उसे समय सामने आई. जब ग्रामीणों के द्वारा एक महा पूर्व खोदी गई सड़क को बनने का समय पूछ लिया. ठेकेदार के मुनीम को पूछना इतना नागवार साबित हुआ कि वह गाली गलौज पर उतारू हो गया.
मामला बढ़ा तो ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने ठेकेदार के मुनीम को डिटेन कर लिया. मोहल्ले वासी रमेश भगवती ,मोहन भगवती, धीरज खुराना ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा उनके मोहल्ले में सड़क बनाई जा रही है. ठेकेदार के द्वारा एक महा पूर्व ही सड़क को खोद के पटक दिया.
बारिश आई तो अब मोहल्ले में पानी भर गया, जिससे मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठेकेदार के मुनीम से जब पूछा कि साहब हमारी सड़क कब बनेगी तो वह मोहल्ले के बुजुर्गों से बदतमीजी करने लगा और गाली गलौज उतारू हो गया. मंत्री का खास होने की धमकी देने लगा.
जब गाली गलौज की तो हम सब मोहल्ले वासी ने मिलकर पुलिस को शिकायत दी. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब हे कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा नगर पालिका के भगवती गली में सीसी सड़क बनाने से पूर्व सड़क को खोदकर पटक दिया.
सड़क में बारिश आने के बाद पानी भरा. मोहल्ले वासियों ठेकेदार के मुनीम से सड़क बनने का टाइम पूछ लिया. ठेकेदार के मुनीम को बुरा लग गया और उसने मोहल्ले वासियों के साथ गाली गलौज करते हुए बदतमीजी कर दी. सभी ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस के द्वारा ठेकेदार के मुनीम को डिटेन कर लिया गया.