trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12510619
Home >>Alwar

Alwar News: चुनाव का प्रचार-प्रसार हुआ बंद, जिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र का लिया जायजा

Alwar News: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अर्तिका शुक्ला निकली रात्रि व्यवस्थाओं को देखने. SST FFT नाको कर रही है चेक. संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों के बारे में रिटर्निंग अधिकारी से ली जानकारी.

Advertisement
Alwar News: चुनाव का प्रचार-प्रसार हुआ बंद, जिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र का लिया जायजा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 12, 2024, 08:31 AM IST
Share

Alwar News: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अर्तिका शुक्ला निकली रात्रि व्यवस्थाओं को देखने. SST FFT नाको कर रही है चेक. संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों के बारे में रिटर्निंग अधिकारी से ली जानकारी. उनके साथ उपजिला निर्वाचन अधिकारी कायतवाल रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.

रात 9.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अर्तिका शुक्ला ने रामगढ़ उपचुनाव को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि लास्ट समय में इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के दुवारा निर्देशित है. उपचुनाव क्षेत्र में होने वाली हर गलत गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कहीं पर भी कोई गलत गतिविधि दिखाई या कोई सूचना मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जायेगा. 

क्योंकि ये समय बहुत नाजुक समय है . इस समय ही अवैध शराब और पेसो का लेनदेन होता है. जिनकी रोकथाम के लिए जगह जगह जाब्ता लगाया गया है. जिसको लेके जिला कलेक्टर अपने स्तर पर जगह जगह जा कर तैयारी ओर जाब्ते की मॉनिटरिंग कर रही है .

अब राजनैतिक प्रचार थम चुका है. प्रत्याशी अब डोर टू डोर जाकर अपना प्रचार कर सकता है. रामगढ़ चुनाव को लेके बता दे 284 बूथ है .जिसमें 154 बूथ को क्रिटिकल माना गया है. जहाँ अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. जिसमें हमारे पास पैरामिलिट्री फोर्स ,CAPF ,राजस्थान पुलिस और होमगार्ड लगाए गए है. 

वहीं जो 205 लोकेशन है. उनको वेबकास्टिंग के माध्यम से कैमरे के माध्यम से जोड़ा जायेगा. ताकि लाइव निगरानी रखी जा सके और वहाँ वीडियो ग्राफी के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी. वहीं 13 नवम्बर को सुबह 7 बजे से उपचुनाव को लेके वोटिंग शुरू हो जायेगी. जहाँ पुख्ता इंतजाम कर रखे है. 

अगर रामगढ़ में दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो करीब 3500 से 3600 के करीब मतदाता है. जिनके लिए हर बूथ पर व्हील चेयर ओर एक दिव्यांग सहायक की अलग से ड्यूटी लगाई गई है. जो दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करेगा. आज रात या कल रात को कहि से भी कोई सूचना शराब या पैसे बाटने को लेके आती है. तो हमारे पास 3 प्रकार के सेल सिस्टम उपयोग किया जा रहा है. जिसको लेके तुरंत कार्यवाही की जायेगी. FST,SST ओर सेंट्रल ऑफिसर तुरंत एक्शन लेने का काम करेंगे.

Read More
{}{}