Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इन स्कूलों को 'थर्ड क्लास' बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना योजना बनाए, बिना आधारभूत ढांचे के इन स्कूलों की शुरुआत कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि इन स्कूलों में न तो पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था है, न ही भवनों की स्थिति ठीक है, और हिंदी के शिक्षक जबरन अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं. इससे ना सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हुई बल्कि नामांकन दर भी गिर गई.
मदन दिलावर ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना सोचे-समझे हिंदी माध्यम स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील कर दिया, जिससे हिंदी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समस्या हुई. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अंग्रेजी के विरोधी नहीं हैं, लेकिन शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित और गुणवत्ता आधारित बनाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार इन स्कूलों की समीक्षा कर रही है और इस पर कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई है जिसकी अध्यक्षता डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा कर रहे हैं.
विधानसभा में हुई बहसों और विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी परिपक्व नहीं है और अनावश्यक मुद्दों पर समय बर्बाद करता है. इंदिरा गांधी को "दादी" कहना अपमान नहीं, सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर मिड डे मील में 1705 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.
ग्रेड थर्ड टीचरों के तबादलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि तबादला नीति पर काम चल रहा है और शीघ्र ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर में भ्रष्टाचार मिला तो 1 करोड़ गुना वापस दूंगा.
रिपोर्टर- दिनेश तिवारी
ये भी पढ़ें- प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में दवाईयों का टोटा! SMS अस्पताल में परेशान हो रहे मरीज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!