trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12692348
Home >>Alwar

Alwar News: 55 हजार के इनामी बाप-बेटा गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज 40 से ज्यादा मामले

Tijara, Alwar News: भिवाड़ी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 हजार के इनामी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी अख्तर के ऊपर अलग-अलग थानों में 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.  

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 24, 2025, 02:22 PM IST
Share

Tijara, Alwar News: राजस्थान के भिवाड़ी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 हजार के इनामी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी अख्तर उर्फ मित्तल पर जयपुर रेंज की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. 

साथ ही, आरोपी अख्तर के पुत्र अनीश पर भी 5 हजार रुपये का इनाम पुलिस के द्वारा रखा गया था. भिवाड़ी पुलिस जिले की पुलिस ने आरोपी अख्तर को मध्यप्रदेश के तनोडिया से गिरफ्तार किया है, आरोपी अख्तर तिजारा इलाके का खूंख्यात अपराधी अरशद गैंग का सरगना बताया जा रहा है. 

वहीं, इस पूरे खुलासे पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी अख्तर के ऊपर अलग-अलग थानों में 40 से ज्यादा मामले दर्ज है, जिसमें गौतस्करी, चोरी, हत्या का प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. 

वहीं, आरोपी के पुत्र के ऊपर भी कई थानों में 8 मामले दर्ज हैं. इस पूरी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की स्पेशल टिम ने 2 दिन तक मध्यप्रदेश में आरोपी को ट्रेस किया, टीम ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने अपना हुलिया बदला हुआ था. 

पढ़ें क्राइम की एक और खबर 

राजस्थान के सीकर जिले की रींगस पुलिस ने कस्बे के भैरुजी मोड़ स्थित कबीला होटल के पीछे दबिश देकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 88380 रुपये और चार मोटरसाइकिलें जब्त की. 

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी गई तो ताशपत्ती से जुआ खेल रहे मनोज शर्मा निवासी रींगस, विक्रम सिंह सैनी निवासी महरोली, सुनील यादव निवासी बधाल, बाबूलाल गवारिया निवासी गोविंदगढ़, रजत काबरा निवासी रींगस, मोहनलाल यादव निवासी बासड़ी कलां, शायरमल यादव निवासी बेगस और राजूलाल चौधरी निवासी मुंडिया रामसर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ताशपत्ती पर जुआ खेल रहे थे, जिनके खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया. 

Read More
{}{}