Alwar News: अलवर अरावली विहार थाना क्षेत्र के मुगस्का स्थित महाराजा सूरज मल कॉलोनी में सरकारी महिला टीचर ने लगाई फांसी. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को मौके से उठाकर जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया.
सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि महाराजा सूरज मल कॉलोनी स्थित किराए पर रहने वाली महिला ने फांसी लगा ली है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे ओर घटना का जायजा लेकर शव को नीचे उतारा ओर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
महिला टीचर गुड्डी देवी मुगस्का स्थित कुलवंत सिंह के मकान पर किराए पर रहती थी. करीब डेढ़ साल से रह रही थी. बख़्तल की चौकी के पास पथरौड़ा सरकारी स्कूल में सरकारी अध्यापक थी . महिला गुड्डी देवी का पति भी आभानेरी सरकारी स्कूल में टीचर है. महिला गुड्डी देवी ने स्कूल से आने के बाद कमरे की कुंडी बंद कर फांसी लगा ली. लेकिन अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरे मामले में राजस्थान के अलवर जिले में पोक्सो न्यायालय ने खेड़ली थाने में दर्ज एक 10 साल के बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. लोक अभियोजन विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि खेड़ली थाने में साल 2024 में एक 10 साल के बालक के साथ अप्राकृतिक हरकत करने का मामला दर्ज हुआ.
इसमें पुलिस ने आकाश पुत्र प्रभु दयाल निवासी खेड़ली को गिरफ्तार किया. बालक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. इस दौरान आकाश ने बालक को एक खंडहर में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!