Alwar News: राजस्थान के अलवर के मुंगसका में किराए पर रहने वाली सरकारी टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले को लेकर परिवार जिन्होंने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया.
वहीं, मृतिका के द्वारा लिखे गए चार पेज के सुसाइड नोट में तांत्रिक देवी सहायक कुम्हार पर FIR नंबर 132 दर्ज की. एससी एसटी धारा 3 और आत्महत्या करने को उकसाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक शहर अंगद शर्मा इस मामले को लेकर गहराई से अनुसंधान कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, दिवाकर के सरकारी स्कूल की महिला टीचर 36 साल की गुड्डी मीणा ने शनिवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका के कमरे से मिले सुसाइड नोट में तांत्रिक देवी सहायक कुम्हार निवासी बगड़ राजपूत को मौत का जिम्मेदार ठहराया. इसमें तंत्र विद्या से उसे परेशान कर रुपये एठने की बात लिखी है.
दोपहर बाद जब बच्चे ट्यूशन के लिए गए तब गुड्डी देवी ने अपने किराए के मकान परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करा कर मामला दर्ज किया. सुसाइड नोट के आधार पर तांत्रिक देवी सहाय कुम्हार को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक शहर अंगद शर्मा ने कहा कि तांत्रिक के परेशान और उकसाने पर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है. व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और अनुसंधान जारी है.
वहीं, मृतिका की भतीजी ने स्कूल के ए.ए.ओ से बात की तब उन्होंने कहा कि अब पता नहीं कब मिलना हो. मृतिका के भाई ने शहर की अरावली विहार थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
साथ ही कहा कि मेरी बहन गुड्डी देवी मीणा को तांत्रिक देवी शाह कुम्हार लगातार परेशान कर रहा था और उससे लाखों रुपये भी हड़प लिए थे. इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. भाई बोला कि ग्यारहवीं क्लास से बहन इलाज कराने जा रही थी. सुसाइड नोट में 14 फरवरी 2025 को तांत्रिक को 50 हजार और तांत्रिक के लड़कों को 19 मार्च को 48 हजार देने बताए.