trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12696240
Home >>Alwar

Alwar News:'तुझे और तेरे पिता को मार दूंगा गोली', पूर्व विधायक जयराम जाटव के बेटे को मिली धमकी

Alwar News:  अलवर शहर के सदर थाना अंतर्गत शालीमार में रह रहे भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है.  

Advertisement
Alwar News:'तुझे और तेरे पिता को मार दूंगा गोली', पूर्व विधायक जयराम जाटव के बेटे को मिली धमकी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 27, 2025, 01:47 PM IST
Share

Alwar News:  अलवर शहर के सदर थाना अंतर्गत शालीमार में रह रहे भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बताया आज वह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिताजी की पगड़ी रसम कार्यक्रम में जमालपुर गए हुए थे.

2:40 पर उनके बेटे के पास व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल आया. कॉल पर कहा गया कि 15 दिनों में तुझे और तेरे बाप को मैं जान से खत्म कर दूंगा .उसके बाद उसके बेटे ने उस शख्स से बात की. उसने उनके बेटे राजेंद्र के साथ गाली-गलौच भी की. इसके बाद पूर्व विधायक के बेटे ने सदर थाने में शिकायत दी. 

पुलिस ने मामला दर्ज करके पूरे मामले की जांच पड़ताल मैं जुट गई है. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा रही है. जयराम जाटव साल 2003 में खैरथल वा 2013 में अलवर ग्रामीण से भाजपा के विधायक रहे और इससे पहले 1995 जिला परिषद सदस्य व 1988 में किशनगढ़ बास की घसौली पंचायत के सरपंच रहे .पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर अलवर ग्रामीण से चुनाव लड़ा. लेकिन वह चुनाव हार गए.

जयराम जाटव के पास खुद की लाइसेंसी पिस्टल है ,उनके पुत्र राजेंद्र पेट्रोल पंप चलते हैं. अब लाइसेंस लेने की बात कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बेटी से हुए विवाद में सुर्खियों में आए थे जयराम जाटव. सदर थाना अधिकारी रमेश सैनी ने बताया जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया जयपुर के जगतपुरा निवासी रामवीर के नाम पर है. इसकी जांच करा रहे हैं. वैसे इस तरह के फोन करने वालों के पास अधिकांश फर्जी सिम होती है.

ये भी पढ़ें-  Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}