trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12686724
Home >>Alwar

Rajasthan News: हाथी-घोड़े और बैंड बाजे के साथ निकली शव यात्रा, यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों से आए लोग

Alwar News: अलवर शहर में 85 वर्षीय गाड़िया लुहार पंच प्रधान की अनोखी शव यात्रा निकाली गई, जिसने सबका ध्यान खींचा. हाथी, घोड़े, ऊँट, डीजे और बैंड-बाजों के साथ निकली इस यात्रा में लोग भजन व गानों पर नाचते-गाते, गुलाल उड़ाते हुए शामिल हुए.  

Advertisement
Alwar News Zee Rajasthan
Alwar News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 19, 2025, 09:27 PM IST
Share

Rajasthan News: अलवर शहर में बुधवार को एक अनोखी शव यात्रा देखने को मिली. एक शादी समारोह से भी आकर्षक शव यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए. शव यात्रा जहां से भी निकली लोगों की भीड़ लग गई. सबसे आगे बैंड बाजा, उसके बाद डीजे , उसके बाद घोड़ी, उसके बाद हाथी और सबसे आखरी में हीरो (दूल्हे) की तरह बैठे (अल्वरिया लुहार ) रिछपाल गड़रिया लुहार की थी. 

दरअसल, अग्रसेन सर्किल के समीप गाड़िया लोहार बस्ती के एक 85 वर्षीय वृद्ध का निधन हो गया था. आमतौर पर परिवार के बुजुर्ग के निधन के बाद लोग शोक में डूब जाते हैं, लेकिन इस परिवार ने अलग ही शव यात्रा निकल कर परिचय दिया. परिजन और बस्ती के लोग भजनों व डीजे के गानों पर नाचते गाते ओर गुलाल उड़ाते हुए आगे-आगे चल रहे थे. वहीं, हाथी घोड़े और ऊंट की सवारी के साथ तीज की श्मशान घाट पहुंचे. इस तरह इन लोगों ने दर्शाया कि मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और इसे हंसकर स्वीकार किया जाना चाहिए.

हालांकि, जानकारी अनुसार मृतक अल्वरिया लुहार राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में रहने वाले गड़रिया लुहारों का पंच, सरपंच और प्रधान था, जिसने अपने समाज के लिए काफी अच्छे फैसले व काम किए और जहां भी समाज के लोगों को जरूरत होती, वहां अल्वरिया लुहार पहुंच जाता था. जिसके चलते परिवार जनों के साथ-साथ बाकी समाज के लोगों ने एक राय होकर इतनी बड़ी भव्य शवयात्रा निकाली, जिसको पूरा शहर देखता रह गया. देर शाम तीज की शमशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया. साथ ही परिजनों में यह भी बताया कि यह शव यात्रा निकालने का रिवाज काफी वर्षों से हमारे में चल रहा है. इसलिए हम इस रिवाज को कायम करते हुए ऐसी यात्रा निकालते हैं. जानकारी अनुसार, उनके शव यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश से लोग आए.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 3 लाख पेंशनधारियों की पेंशन हो सकती है बंद ! जानें बड़ी वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}