Alwar News: राजस्थान के अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी बच्ची की फीस जमा कराने गई महिला के साथ उसके पति और अन्य कुछ युवकों ने मारपीट की. ये मामला थाने पहुंचा.
जानकारी के अनुसार, महिला हेमलता ने बताया कि वह अपनी बच्ची की फीस जमा कराने के लिए स्कूल गई थी लेकिन जब वह फीस जमा कराने के बाद वापिस घर लौट रही थी तभी उसका पति और उसके साथ कुछ लोगो ने रास्ते मे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की.
इसकी वजह से वह घायल हो गई. हेमलता ने कहा कि उसके पति के साथ तलाक का विवाद चल रहा है लेकिन वह आए दिन काफी परेशान करता है. आए दिन मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है और बच्ची को किडनैप करने की धमकी भी देता है.
काफी बार पहले भी मारपीट कर चुका है लेकिन अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है. अब भी वह आए दिन मारपीट करने को काफी बार रास्ते मे रोक लेता है.
वहीं, अलवर में बुधवार को गायत्री मंदिर रोड नसिया जी जैन वाटिका के सामने स्थित नगर निगम की दुकानों में लगे एसी के ऊपर छत पर करीब एक दर्जन लगे एसी के कंप्रेसर सहित वायर कटकर अज्ञात चोर ले जाने का मामला सामने आया है.
इसकी सूचना स्थानीय दुकानदारों में बुधवार को पुलिस को दी. नगर निगम शॉपिंग कांप्लेक्स में ईमित्र की दुकान चलाने वाले दुकानदार आशीष भारद्वाज ने बताया कि गायत्री मंदिर रोड पर स्थित नसिया जी जैन वाटिका के सामने नगर निगम की इन दुकानों के ऊपर लगे करीब एक दर्जन एसी कंप्रेसर के वायर अज्ञात चोर काट कर ले गए.
घटना का तब पता चला जब उन्होंने एसी चलाया. लेकिन कूलिंग नहीं होने के बाद रिपेयर करने वाले कर्मचारियों को बुलाया और ऊपर चढ़कर देखा .तो घटना का पता लगा.चोरी की इस घटना से सभी दुकानदारों में रोष व्याप्त है.
गौरतलब है कि आए दिन हो रही चोरी की इन घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आए दिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ले रही है. अभी 2 दिन पहले ही बागर का बास राजा जी का बास, रथखाना मोहल्ला से भी सरकारी बोरिंग से अज्ञात चोर केबल तार काट कर ले गए, जिसकी रिपोर्ट जलदाय विभाग और कोतवाली थाने में दी लेकिन अभी तक चोरों का कोई पता नहीं लग सका.