trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12683819
Home >>Alwar

मेरे स्वभाव में है...यदि लक्ष्मण रेखा पार करनी पड़ी तो मैं तैयार हूं- किरोड़ी लाल मीणा

Alwar News: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करके उनकी बातों को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना ही मेरे स्वभाव में है. यदि लक्ष्मण रेखा पार भी करनी पड़े तो मैं तैयार हूं. 

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 17, 2025, 04:19 PM IST
Share

Alwar News: राजस्थान के कृषि मंत्री एवं अलवर के प्रभारी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करके उनकी बातों को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना ही मेरे स्वभाव में है उन्होंने कहा कि मैं सरकार में रहूं या बाहर. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दीन दुखियों की सेवा के लिए यदि लक्ष्मण रेखा पार भी करनी पड़े तो मैं तैयार हूं. 

किरोड़ी लाल मीणा हसनखां मेवाती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए और सोमवार को अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. 

अलवर के प्रभारी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. किन्हीं वजहों से परेशानी आ सकती है, लेकिन जीत सच्चाई की होगी. उन्होंने कहा कि वे अलवर के जिला प्रभारी मंत्री हैं और अब वे मेवात और अन्य इलाकों में घूमकर वहां की समस्याएं भी देखेंगे. 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दीन दुखी की सेवा करना उनके स्वभाव में रहा है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी से मिले तो वे उसे पुलिस महानिदेशक के पास लेकर गए. 

मीणा ने कहा कि उनकी नजर में सुरेंद्र सिंह शहीद हैं, उनके परिवार को शहीद को मिलने वाला पैकेज मिलना चाहिए. वे फोन टेपिंग से भी तेज स्पीड से चलते हैं. 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अलवर में भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा. पिछली सरकार के लोग और कुछ हमारे लोग भी गड़बड़ियां कर रहे है. सरकारी भूमि पर किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए. 

मीणा ने कहा कि पहले खुद उनके उद्यान विभाग की जमीन का मामला उनके सामने आया था, जिसमें 50-60 करोड़ की जमीन को केवल 6 करोड़ रुपये में ऑक्शन कर दिया. यह मामला सामने आते ही उन्होंने ऑक्शन को निरस्तृ करवाया. 

उन्होंने कहा कि अलवर में जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. एसआई भर्ती प्रकरण पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में जिस तरह पेपर लीक हुए और कांग्रेस सरकार उन पर कुंडली मारकर बैठी थी. अब राज्य में राज बदलते ही कई लोगों को पेपर लीक में सजा मिली. 

Read More
{}{}