trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12438780
Home >>Alwar

Alwar News: किथुर निवासी अमर सिंह यादव की करंट लगने से हुई मौत, अस्पताल लाते वक्त तोड़ा दम

Alwar News: अलवर के सदर थाना अंतर्गत किथुर ग्राम में ट्यूबवेल पर पानी लेने आए किसान की 11000 केवी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. किसान खेत में बाजरा निकलवा रहा था. 

Advertisement
Alwar News: किथुर निवासी अमर सिंह यादव की करंट लगने से हुई मौत, अस्पताल लाते वक्त तोड़ा दम
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 20, 2024, 01:33 PM IST
Share

Alwar News: अलवर के सदर थाना अंतर्गत किथुर ग्राम में ट्यूबवेल पर पानी लेने आए किसान की 11000 केवी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. किसान खेत में बाजरा निकलवा रहा था, जो मजदूरों के लिए ट्यूबवेल से पानी लेने के लिए गया. 

विद्युत लाइन में पहले से ही फाल्ट था .जिसकी चपेट में किसान आ गया. जिसकी अस्पताल लाते समय मौत हो गई. भतीजे देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक अमर सिंह यादव कल दोपहर करीब 3 बजे किथूर स्थित खेत में बाजरा निकलवा रहे थे. 

तभी वह खेत के पास में ही लगे ट्यूबवेल पर पानी लेने गए. जहां पहले से ही विद्युत लाइन में फॉल्ट आया हुआ था. विद्युत फॉल्ट नही दिखा जिससे इनको करंट लग गया. जब यह खेत पर वापस नहीं पहुंचे, तो दूसरा लड़का देखने गया. 

उसने देखा की वह करंट की चपेट में आकर एक जगह पड़ा हुआ था. जिनको आसपास पड़े लकड़ी और कपड़े की मदद से करंट से छुड़ाया गया और जिला अस्पताल के लिए ला रहे थे .तभी रास्ते में ही इन्होंने दम तोड़ दिया. डेड बॉडी को अस्पताल में मोर्चरी रखवा दी गई है . पोस्टमार्टम कराया जा रहा है . घटना कल दोपहर करीब 3 बजे की है.

Read More
{}{}