Alwar News: बांदीकुई सड़क के मध्य स्थित गोठ गांव में ट्रेन की चपेट से एक नर पैंथर की मौत हो गई. क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गोठ गांव के एक खेत में रेल लाइन के पास एक पेंथर मरा हुआ पड़ा है.
इस पर सहायक वनपाल दिलीप कुमार को मौके पर भेजा. जहां रेलवे लाइन के पास पैंथर मरा पड़ा था. संभवतया पैंथर रेल की टक्कर से घायल होकर वहीं मर गया. इस पर मृत पैंथर को रेंज परिसर लाया गया. फौजदार ने बताया कि मृत नर पेंथर का शव करीब दो-तीन दिन पुराना था तथा उम्र करीब ढाई वर्ष थी.
शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय राजगढ़ लाया. जहां वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मोहनलाल मीना, सकट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व ढिगावड़ा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार मीना के गठित मेडिकल बोर्ड से मृत पेंथर का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर तहसीलदार वीपी सिंह नरूका, एएसआई हीरालाल, सहायक वन संरक्षक प्रशान्त कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे.