trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12677005
Home >>Alwar

Alwar News: ट्रेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत,पोस्टमार्टम करवा किया अंतिम संस्कार

Alwar News: बांदीकुई सड़क के मध्य स्थित गोठ गांव में ट्रेन की चपेट से एक नर पैंथर की मौत हो गई. क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गोठ गांव के एक खेत में रेल लाइन के पास एक पेंथर मरा हुआ पड़ा है.

Advertisement
Alwar News: ट्रेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत,पोस्टमार्टम करवा किया अंतिम संस्कार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 11, 2025, 12:15 PM IST
Share

Alwar News: बांदीकुई सड़क के मध्य स्थित गोठ गांव में ट्रेन की चपेट से एक नर पैंथर की मौत हो गई. क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गोठ गांव के एक खेत में रेल लाइन के पास एक पेंथर मरा हुआ पड़ा है.

इस पर सहायक वनपाल दिलीप कुमार को मौके पर भेजा. जहां रेलवे लाइन के पास पैंथर मरा पड़ा था. संभवतया पैंथर रेल की टक्कर से घायल होकर वहीं मर गया. इस पर मृत पैंथर को रेंज परिसर लाया गया. फौजदार ने बताया कि मृत नर पेंथर का शव करीब दो-तीन दिन पुराना था तथा उम्र करीब ढाई वर्ष थी. 

शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय राजगढ़ लाया. जहां वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मोहनलाल मीना, सकट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व ढिगावड़ा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार मीना के गठित मेडिकल बोर्ड से मृत पेंथर का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर तहसीलदार वीपी सिंह नरूका, एएसआई हीरालाल, सहायक वन संरक्षक प्रशान्त कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे.

Ajmer Advocate Murder: आसमान पर पहुंचा वकीलों का गुस्सा, एडवोकेट की मौत के बाद हाईवे के साथ रेल रोकने का दिया अल्टीमेटम, महापड़ाव की तैयारी

 
 
Read More
{}{}