trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12700938
Home >>Alwar

Alwar News: परिवार के साथ घूमने गए शख्स को सरिस्का अभ्यारण में आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

Alwar News: अलवर जिले में थानागाजी के समीप सरिस्का बाघ अभ्यारण के अंदर मंजुल गुप्ता नामक एक अधेड़ अपने परिवार के साथ सरिस्का भ्रमण पर आया था. तभी अधेड़ को रास्ते में अचानक हार्टअटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.  

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 31, 2025, 02:01 PM IST
Share

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में थानागाजी के समीप सरिस्का बाघ अभ्यारण के अंदर मंजुल गुप्ता नामक एक अधेड़ अपने परिवार के साथ सरिस्का भ्रमण पर आया था. जो जंगल में लघुशंका कर वापस आ रहा था. तभी अधेड़ को रास्ते में अचानक हार्टअटैक आ गया. 

यह भी पढ़ें- अब उत्तराखंड घूमने जाना होगा आसान, अजमेर से टनकपुर तक दोड़ेगी ये ट्रेन

तबियत बिगड़ने के बाद उसे थानागाजी अस्पताल में उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. मामले पर चिकित्सक विकास ठेकला ने बताया कि पर्यटक को सरिस्का प्रशासन के द्वारा थानागाजी अस्पताल लेकर आया गया था. 

मृतक के परिजन उसके साथ थे. शरीर में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं होने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम करवाए दिल्ली लेकर चले गए. शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

जयपुर के सांभरलेक थाना पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल कुमार योगी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी नाबालिक के वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. ब्लैकमेल कर नाबालिग से जेवरात और नकदी वसूल कर ली थी. 

ऐसे में पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. जहां परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल योगी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जप्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}