Alwar News: अलवर जिला मुख्यालय पर देर शाम उपचुनाव की कानून व्यस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओर चुनाव पर्यवेक्षक ने मिलकर सम्बंधित अधिकारी और सम्बंधित थानों के थाना अधिकारियों की सहित बैठक ली गयी.
बैठक में सभी को चुनाव को लेके सावधनी ओर भय मुक्त चुनाव कराने के निर्देश दिये. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को रामगढ़ विधानसभा में होने वाला उपचुनाव भय मुक्त और शांतिपूर्वक करवाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अलग-अलग बूथ और रामगढ़ विधानसभा से जुड़ते हुए बाहरी क्षेत्रों पर नाके लगाए गए हैं.
डॉक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा में कुल 284 बूथों पर 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. जिनमें से करीब 154 बूथ क्रिटिकल बूथ है .जहां अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. इन क्रिटिकल 154 बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स का जाब्ता लगाया गया है. बाकी पूरे रामगढ़ विधानसभा में करीब 28 मोबाइल फोर्स लगाई गई है .
इन सभी में राजस्थान पुलिस के जवान और होमगार्ड तैनात किए गए हैं. वहीं 6 सुपरवाइजर ऑफिसर्स लागये गये है. और एक सीनियर सुपरवाइजर ऑफिसर लगाया है. इन सभी मे लोकल पुलिस उपाधीक्षक भी तैनात रहेंगे .सभी मिलकर रामगढ़ में भय मुक्त और शांतिप्रिय मतदान कराएंगे.