trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12508212
Home >>Alwar

Alwar News: पुलिस ने मारी जंगलों में रेड, गौवंश के मिले अवशेष

Alwar News: खैरथल के तिजारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 33 गौवंशों के जंगल से बरामद करते हुए उन्हें सुरक्षित गोशाला भिजवाया है. साथ ही पुलिस को तिजारा के अरंडका और रूपबास गांव के जंगलों में कुछ गौवंशों के अवशेष भी बरामद हुए है.

Advertisement
Alwar News: पुलिस ने मारी जंगलों में रेड, गौवंश के मिले अवशेष
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 10, 2024, 01:14 PM IST
Share

Alwar News: खैरथल के तिजारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 33 गौवंशों के जंगल से बरामद करते हुए उन्हें सुरक्षित गोशाला भिजवाया है. साथ ही पुलिस को तिजारा के अरंडका और रूपबास गांव के जंगलों में कुछ गौवंशों के अवशेष भी बरामद हुए है. 

जिससे पुलिस ने अपनी जांच और तेज की है, तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह की माने तो उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना इंचार्ज सुहेल और सबइंस्पेक्टर लोकेश कुमार के नेतृत्व में टिम गठित की और चिक्कल की ढाणी, रूपबास और अरंडका गांव के जंगलों में दबिश दी गई. 

इस दौरान 4 गौवंश घायल मिले और कई गौवंश जंगल में घूमती हुई मिली. सभी गौवंशो को तिजारा की गोशाला भिजवाया गया है.

Read More
{}{}