trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12602809
Home >>Alwar

Alwar News: 9 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी, राजस्व विभाग के संबंधित कार्यों में अटका रोड़ा

Alwar News: रामगढ़ में पटवार संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन भी 9 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण राजस्व विभाग के संबंधित कार्यों में रोड़ा अटक गया. हड़ताल से किसान गांव से काम करवाने आते हैं और बैरंग लौटना पड़ता है.

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 15, 2025, 07:11 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में सरकार को बने एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. लेकिन विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर सोमवार से ही रामगढ़ पटवार संघ एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ थे. लेकिन बुधवार को तीन दिन हो गए अनिश्चितकालीन धरने को चलते हुए. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया.

नौगांवा व रामगढ़ तहसील के पटवार संघ के सदस्यों ने तीसरे दिन भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन जताया.वही तहसील में पटवार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल को चलते तीन दिन हो गए हैं. जिसके कारण राजस्व विभाग के संबंधित कार्यों में रोड़ा अटक गया. हल्का पटवारी से कार्य करवाने के लिए किसान भटकते नजर आए. लेकिन हड़ताल के कारण उनका बैरंग लौटना पड रहा है. पटवार संघ के अध्यक्ष बलवीर जाटव ने बताया कि राजस्थान पटवार सिंह की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चला रहा है.लेकिन सरकार के वादाखिलाफी के चलते पटवार संघ की मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है.

सोमवार से पटवार संघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठा हुआ है. और संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार कर रखा है. लेकिन सरकार ने पटवार संघ की इस चेतावनी पर गौर नहीं फरमाया. इसलिए पूरे राजस्थान में उपखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है. जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करेगी. यह धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा. पटवार संघ ने पूरा मन बना लिया है. 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसी भी हद तक जाना पड़े संघ तैयार है.

ये भी पढ़ें- Kota News: ब्लिंकिट कम्पनी ऑनलाइन छात्रों को बेच रही धुम्रपान सामग्री, ऐसा हुआ खुलास

Reported By- स्वदेश कपिल

Read More
{}{}