trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12528724
Home >>Alwar

Alwar News: खाली घर देख चोरों ने हाथ साफ किया, लाखों की नगदी लेकर हुए फरार

Alwar News: नौगावा मुबारिकपुर रोड पर मदरसे के पास स्थित एक मकान से बीती रात को चोरो ने 2.20 लाख नकद व करीब 5.50 लाख के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए. मकान मालिक आकाश जैन पुत्र बच्चू जैन ने बताया की वह 21 नवम्बर को अपने रिस्तेदार के विवाह समारोह मे शामिल होने के लिए हिंडौन गए थे.

Advertisement
Alwar News: खाली घर देख चोरों ने हाथ साफ किया, लाखों की नगदी लेकर हुए फरार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 24, 2024, 11:55 AM IST
Share
Alwar News: नौगावा मुबारिकपुर रोड पर मदरसे के पास स्थित एक मकान से बीती रात को चोरो ने 2.20 लाख नकद व करीब 5.50 लाख के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए. मकान मालिक आकाश जैन पुत्र बच्चू जैन ने बताया की वह 21 नवम्बर को अपने रिस्तेदार के विवाह समारोह मे शामिल होने के लिए हिंडौन गए थे.
 
22 नवंबर की रात्रि करीब 11.35 पर दो चोर मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे. फर्स्ट फ्लोर पर स्थित निवास पर रसोई की खिड़की तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश किया. तीन कमरों मे रखी अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 2.20 लाख नकद और 4.50 के सोने एवं करीब 1 लाख की चांदी के जेवरात, दो मोबाईल सहित अन्य सामान चुरा लिया.
 
मकान मालिक के आते ही वह भाग गए. 12.40 मकान मालिक आकाश जब अपने घर पहुँचे. तो मुख्य द्वार का ताला टूटा देख और दरवाजा खुला देख समझ गए की मकान मे कोई है. उन्होंने फ़ोन कर पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों के आते ही चोर मौका पाकर छत से कूदकर खेतों के रास्ते अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. 
 
भागते समय 38000 रुपए रास्ते मे बिखर गए. सूचना पर नौगावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे. चोरी की वारदात घर मे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हुई. हालांकि चोरो ने कुछ कैमरों के वायर काट दिए.
Read More
{}{}