trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12696633
Home >>Alwar

Alwar News: पहले चार दोस्तों ने की पार्टी, फिर 3 ने मिलकर एक की बेल्ट से पीटकर की हत्या

Alwar News: अलवर के सदर थाना क्षेत्र के गांव तूलेड़ा में 30 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई. गांव के 4 जनों ने रात को अलवर शहर में जाकर शराब पार्टी की थी. सुबह युवक खुद के घर में मृत मिला. 

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 27, 2025, 06:14 PM IST
Share

Alwar News: राजस्थान के अलवर के सदर थाना क्षेत्र के गांव तूलेड़ा में 30 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई. गांव के 4 जनों ने रात को अलवर शहर में जाकर शराब पार्टी की थी. सुबह युवक खुद के घर में मृत मिला, जिसके शरीर पर बेल्ट से मारपीट के निशान हैं. गांव के 3 युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में करणी सेना का ऐलान, MP सुमन की जुबान काटकर लाने वालो को मिलेंगे 5.51 लाख

भतीजे ने मारपीट का आरोप लगाया 
मृतक के भतीजे राहुल ने बताया कि तूलेड़ा गांव के मृतक अनिल (30) पुत्र चिरंजीराव जाटव मजदूरी करता है. गांव के दिलीप, मोहित व सचिन उर्फ सुधांशु ने मारपीट की है. ये चारों बुधवार रात को शराब पार्टी करने गए थे. सचिन को तीनों युवक लेकर गए थे. वहां शराब पी, उसके बाद बाहर आने के बाद मारपीट की. बीच बचाव करने के लिए उसे भी बुलाया गया तब ये तीनों अनिल से मारपीट करते मिले.

यह भी पढ़ेंः क्यों राजस्थान के CM और डिप्टी सीएम को जेल के अंदर से आ रहे जान से मारने के फोन?

उसके बाद रात करीब 12 बजे अनिल को उसके साथी घर के कमरे में पटक गए थे. तब तक किसी को पता नहीं चला. लेकिन गुरुवार सुबह युवक नहीं उठा तब घरवालों ने देखा तो वह मृत था, उसके बाद परिजनों ने पूरे घटनाक्रम का पता किया. मृतक के भतीजे प्रदीप ने बताया कि गांव के दो युवकों की जानकारी पुलिस को दी है.

पीहर में रहती थी पत्नी 
मृतक अनिल की 10 साल पहले शादी हुई थी, दो बच्चे हैं. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण पत्नी करीब दो साल से पीहर में रह रही है. बीच में राजीनामा कर वापस भी आ गई थी लेकिन वापस झगड़ा होने चली गई थी. गांव के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी इन युवकों के बार-बार घर आने के कारण हुआ करता था. अब पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच करेगी. 

Read More
{}{}