Alwar News: राजस्थान के अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा खुर्द गांव में एक झोपड़ी में आग लगने का मामला सामने आया. झोपड़ी में बंधी पालतू दुधारू गाय 50% झुलस गई. घटना 24 मार्च की है.
पीड़ित सबचैन पुत्र बुग्गर खान निवासी कोटा कोटाखुर्द ने घटना के संदर्भ में शनिवार को तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले के गंभीरता को लेते हुए रामगढ़ पशु चिकित्सा टीम के द्वारा झुलसी गाय का मेडिकल करवाया.
यह भी पढ़ेंः Alwar News: बहू बुलाती प्रेमी का घर, ससुर और पति के सामने बनाती अवैध संबंध
पीड़ित सबचैन खान ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने अपनी दुधारू पालतू गाय झोपड़ी में बांध रखी थी. झोपड़ी में गांव के ही तीन युवक वहां सिगरेट बैठकर पी रहे थे. उन्होंने जानबूझकर झोपड़ी और गाय जलाने की मंशा से माचिस की जलती हुई तिली झोपड़ी पर फेंक दी, जिससे झोपड़ी में आग लग गई.
इससे गाय 50% जल गई लेकिन गनीमत रही कि आग मे जलने पर गाय खुंटा तोड़कर भाग गई, जिससे कि बड़ा हादसा टल गया लेकिन पास में पशु तुडा और वृक्ष आग की चपेट में आ गए .गरीब किसान का करीबन 60 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है.
एएसआई समुंदर सिंह ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मेडिकल टीम के द्वारा झुलसी हुई गाय का मेडिकल भी कराया और पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Jodhpur News: देर रात गांव में हुई धायं-धायं, फायरिंग में एक की मौत, एक घायल
थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि परिवादी ने झोपड़ी में आग लगने से गाय जलने की रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसमें तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. पशु चिकित्सालय के डॉक्टर शुभम सैनी और उसकी टीम के द्वारा झुलसी हुई गाय का मेडिकल कराया गया है और पुलिस ने घटना स्थल का जायजा भी लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.