trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12682663
Home >>Alwar

Alwar News:अज्ञात जानवर का हमला, कई भेड़ों की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले के हुसैनपुर गांव में बीती देर रात अज्ञात जानवर ने बाड़े में बंधी काफी में भेड़ों पर हमला कर दिया. अज्ञात जानवर ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला करने से करब 35 से 40 भेड़ों की मौत हो गई.

Advertisement
Alwar News:अज्ञात जानवर का हमला, कई भेड़ों की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 16, 2025, 04:03 PM IST
Share

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले के हुसैनपुर गांव में बीती देर रात अज्ञात जानवर ने बाड़े में बंधी काफी में भेड़ों पर हमला कर दिया. अज्ञात जानवर ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला करने से करब 35 से 40 भेड़ों की मौत हो गई. करीब 2 दर्जन से अधिक भेड़ घायल हो गई.

घटना की जानकारी लगते ही पूरा गांव पीड़ित बालाराम गुर्जर के घर पहुंचा और पीड़ित की मुआवजे की मांग की. बताया जा रहा है कि बालाराम गुर्जर भेड़ पालकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है. लेकिन अब उसके सामने परिवार को पालने का संकट अचानक आकर खड़ा हो गया.

ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात जानवर ने अभी तो बाड़े में बंधी भेड़ों पर हमला किया है. अब उन्हें डर सताने लगा है कि कही जानवर गांव में किसी जनहानि को ना कर दे. वहीं इस घटना के बाद पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और घायल भेड़ों के इलाज का प्रयास किया. वहीं पीड़ित ने बताया कि इस हमले में उसकी 6 से 7 लाख रुपए की भेड़ की मौत हो गई है.

दूसरी तरफ होली का त्योहार कई जगह लापरवाही के चलते बदरंग हो गया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. जिन्हें गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के खोहरा मोहल्ला निवासी रेनू पत्नी ओमप्रकाश घर पर होली खेल रही थी. 

Read More
{}{}