Alwar News: राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलवर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सपा सांसद का पुतला जलाया. इस दौरान राष्ट्रपति ,राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रामदयाल नरुका ने बताया कि तीन दिन पहले संसद में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा वीर शिरोमणि राणा संग्राम सिंह के संबंध में आपत्तिजनक, असत्य और अपमानजनक बयान दिया गया. यह न केवल राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का अपमान है. बल्कि इससे संपूर्ण हिन्दू समाज और देशभक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है.
इससे नाराज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को अलवर के ह्रदय स्थल हॉप सर्कस पर सपा सांसद के पुतले को पहले जूतों की माला पहनाई गयी और उसके बाद सर्किल के चारों ओर जूते मारते हुए शव यात्रा निकाली गई. आखरी में मुर्दाबाद के नारों के साथ सांसद का पुतला दहन किया गया.
इस समय विश्व हिंदू परिषद VHP ,बजरंग दल व सर्वसमाज के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे. जिला महामंत्री विजेंद्र खंडेलवाल,गोरक्षा प्रमुख ,टोनु यादव बजरंग दल प्रमुख सहित मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!