Alwar News: होली का त्योहार कई जगह लापरवाही के चलते बदरंग हो गया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. जिन्हें गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के खोहरा मोहल्ला निवासी रेनू पत्नी ओमप्रकाश घर पर होली खेल रही थी.
तभी पास में ही भट्टी पर खाना बन रहा था .जिसमें तेल की कढ़ाई के ऊपर गिरने से रेनू गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी और मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुमेल मे एक नवी कक्षा की छात्रा पर उसकी छोटी बहन ने होली खेलते समय गर्म पानी डाल दिया. जिससे उसके शरीर का एक हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.
जानकारी के अनुसार मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सुमेल गांव निवासी शोभाराम की 14 वर्षीय बेटी साक्षी अपनी बहन भाइयों के साथ होली खेल रही थी. तभी छोटी बहन ने पानी उठाकर उस पर डाल दिया. लेकिन उसे पता नहीं था कि यह गर्म पानी है. जो कि नहाने के लिए गर्म किया था .साक्षी को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!