trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12529993
Home >>Alwar

Alwar News: गौ तस्करों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुक्त कराई गईं पांच गायें, एक तस्कर घायल

राजस्थान के अलवर जिले के चोपानकी इलाके में पुलिस और  गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई.  इस दौरान एक गौ तस्कर के दोनों पैर टूट गए और उसे अलवर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गौ तस्करों से पांच गायों को मुक्त कराया और उन्हें भिवाड़ी की बाबा मोहन राम गौ

Advertisement
Alwar News: गौ तस्करों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुक्त कराई गईं पांच गायें, एक तस्कर घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 25, 2024, 10:29 AM IST
Share

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के चोपानकी इलाके में पुलिस और  गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई.  इस दौरान एक गौ तस्कर के दोनों पैर टूट गए और उसे अलवर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गौ तस्करों से पांच गायों को मुक्त कराया और उन्हें भिवाड़ी की बाबा मोहन राम गौशाला में भेज दिया.

चोपानकी थाना पुलिस रविवार सुबह करीब 4 बजे गो तस्करी कर ले जाई जा रही पांच गायों को मुक्त कराने सारे खुर्द पहुंची. तो गो तस्करों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए. इस दौरान पुलिस बदमाशों का पीछा करती रही और अजमेरी नाके के पास बदमाशों की गाड़ी के टायर फट गए और इसी दौरान दो बदमाशों को धर दबोचा. इस दौरान एक बदमाश घबराकर चलती हुई पिकअप गाड़ी से सड़क पर कूद गया, जिससे उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी. पुलिस ने गो तस्कर नूह मेवात निवासी मुन्ना मेव पुत्र रफीक मेव और शेखपुर थाना अहीर क्षेत्र के हमीरा का निवासी सद्दाम पुत्र रहीम को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने 2 हफ्ते में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, कुएं में मिले युवक के शव का खोला राज, कुएं में मिले युवक के शव का

इस दौरान घायल सद्दाम मेव को जिला अस्पताल अलवर में भर्ती करवाया गया है. मुक्त कराई गई पांचो गायों को भिवाड़ी की बाबा मोहन राम गौशाला भिजवाया गया है. घायल बदमाश सद्दाम शेखपुर थाना अहीर का वांटेड अपराधी बताया जा रहा है.
चोपानकी थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी. की थाना क्षेत्र के सारे खुर्द गांव के पास गो तस्कर एक पिकअप में गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं. 

जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे खुर्द गांव के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवाया गया. जिसमें पांच गाय भरी हुई थी. पांचो ही गायों के मुंह और पैर रस्सियों से बांध रखे थे. पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को रुकवाया. बदमाश पिकअप गाड़ी छोड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर घबराकर सद्दाम चलती पिकअप गाड़ी से सड़क पर ही कूद गया. जिससे उसके दोनों पैरों में चोट लगी है. पुलिस ने दोनों ही बदमाशों के खिलाफ आरबी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}