Rajasthan News: अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के गांव झारेड़ा से उत्तर प्रदेश के किरावली के साथा गांव बारात लेकर जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. कार पोल को तोड़ते हुए कई पलटी खाकर पलट गई, जिससे उसमें सवार गिरवर सिंह राजपूत, बंटू दास पुजारी निवासी आसाम और 40 वर्षीय समय सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी झारेडा ,श्रवण सिंह व देवेंद्र सिंह निवासी झारेड़ा अलवर की मौत हो गई. वहीं, बाकी ड्राइवर सहित एक बच्चे को गंभीर चोट आई है, जिनका अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि स्कॉर्पियों में सवार 7 लोग गांव झारेड़ा थाना बगड़ तिराहा अलवर से बारात में किरावली तहसील के गांव साथा जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी डीग भरतपुर रोड पर 220 केवी विद्युत स्टेशन के सामने पहुंची. अचानक स्कॉर्पियो के सामने एक बाइक आ गई. स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को बचाया, लेकिन अचानक एक कुत्ता स्कॉर्पियो के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई.
इतनी बड़ी घटना गांव में पहली बार हुई है. मृतकों के परिचित जब गांव आ रहे थे, तो सभी कन्फ्यूज थे कि आखिर किधर जाए? पूरे गांव इस घटना के बाद सदमे में चला गया है. गांव के चारो ओर बस एक ही चर्चा है कि आखिरी इतनी बड़ी घटना हुई कैसे? बता दें कि झारेड़ा गांव में जिन 4 लोगों की मौत हुई है वह चारों आपस में चाचा भतीजा लगते है.
सबसे बड़ी बात जब 4 लोगों के शव एक के बाद एक गांव से गुजरे, तो पूरा गांव शोकमय हो गया और नम आंखों से सभी श्मसान घाट की तरफ चल दिए, लेकिन इस गांव में बरसों से श्मसान घाट में जाने तक का रास्ता नही है. चारों शवों को खेत की डोल से डगमगाते हुए और खेत के बीच से गुजरते हुए श्मशान घाट तक पहुँचाया गया.
जब मौजूद लोगों से बातचीत की गई, तो पता लगा कि काफी बार इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है. बारिश के मौसम में खेतों में पानी भर जाता है, तो काफी बार अर्थी से शव के गिरने का डर बना रहता है .
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- फ्लैट में फर्श पर पड़ा मिला युवक का नग्न शव, एक चिट्ठी ने खोले कई राज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!