trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12073390
Home >>Alwar

अलवर के घर-घर में दिखा अयोध्या जैसा नजारा, राम मंदिर की स्थापना के बाद घरों में की रामलला की पूजा

Ayodhya like seen in Alwar​ : अयोध्या समेत राजस्थान भी राममय हो गया. आज अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला की छवि पहली बार करोड़ों रामभक्तों ने देखी. लिहाजा राजस्थान के अलवर शहर में भी अब घर-घर में राम मंदिर की स्थापना हो रही है.

Advertisement
अलवर के घर-घर में दिखा अयोध्या जैसा नजारा, राम मंदिर की स्थापना के बाद घरों में की रामलला की पूजा
Anuj Kumar |Updated: Jan 22, 2024, 08:05 PM IST
Share

Ayodhya like seen in Alwar​ : आज पूरा देश सिर्फ रामभक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा हैं और अयोध्या समेत राजस्थान भी राममय हो गया. आज अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला की छवि पहली बार करोड़ों रामभक्तों ने देखी. लिहाजा राजस्थान के अलवर शहर में भी अब घर-घर में राम मंदिर की स्थापना हो रही है.

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद घरों में भी प्रभु राम की मुर्ति विराजित किए जा रहे है.  अलवर में भी आज लोग मंदिरों से लेकर घरों में पूजा पाठ करते नजर आये. शहर के लोग अयोध्या में बनी राम मंदिर जैसी बनी मंदिर खरीदारी किया.

लोग अपने-अपने मुहूर्त के अनुसार राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा किया. अलवर की दुकान में राम मंदिर को तैयार कर बिल्कुल सस्ती कीमतों पर दे रही है. इन राम मंदिरों को बनाने में दूकान के कई कारीगर लगे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Arun Yogiraj Ram Lalla Murti: कौन हैं अरुण योगीराज ? जिनकी बनाई रामलला की मूर्ति देख भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

दुकानदार लोगों की डिमांड को देखते हुए काफी खुश नजर आ रहे है. दुकानदार ऑनलाइन और ऑफलाइन में उपलब्ध करा रहे है. दुकानदार का कहना है कि हमारी कमाई तो हो ही रही रही है साथ ही साथ हमारा उद्देश्य है कि भगवान श्री रामलला के मंदिर का विग्रह हर घर में पहुंचे. 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}