Rajasthan News : राजस्थान के अलवर जिले की कठूमर पंचायत समिति में करीब 20 सरपंचों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिसके बाद कठूमर पंचायत समिति का सियासी गणित बिल्कुल बदल चुका है और 46 सरपंच बीजेपी के हो चुके हैं.
कठूमर विधायक रमेश खींची के नेतृत्व में सरपंचों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता की शपथ ली. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी सरपंचों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इतनी बड़ी तादात में कांग्रेस के सदस्यों का बीजेपी के पाले में जाने को विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़े नुकसान के रूप में देखा जा सकता है.
खास बात ये रही कि 8 सरपंच तो सांसद के खास समर्थक माने जाते थे, इन लोगों ने भी बीजेपी की सदस्य़ता ले ली है. कठूमर विधायक रमेश खींची का कहना है कि कठूमर विधानसभा क्षेत्र अब कांग्रेस विहीन हो गया है.
अलवर से ही दूसरी खबर- किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करके उनकी बातों को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना ही मेरे स्वभाव में है. यदि लक्ष्मण रेखा पार भी करनी पड़े तो मैं तैयार हूं. हमेशा चर्चा में रहने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने आखिर ऐसा क्यों कहां.पढ़े पूरी खबर
वहीं आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा ऐसे नेता हैं जो लड़े बिना नहीं रह सकते हैं. उन्हे कितना भी बड़ा पद दे दो. सीएम भी बना दो फिर भी वो लड़ाई जारी रखेंगे. बेनीवाल के इस बयान के कई मायने हैं. पढ़े पूरी खबर