trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12233548
Home >>Alwar

khairthal News: पत्नी के साथ दरिंदगी पति को गुजरी नागवार, पीड़िता को ही मुंह बंद रखने की दी नसीहत

Khairthal News: खैरथल तिजारा जिले में एक महिला से पिस्तौल की नोक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. 2 मई 2024 को अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी.  

Advertisement
Khairthal News
Khairthal News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 04, 2024, 03:31 PM IST
Share

Khairthal News: खैरथल तिजारा जिले में एक महिला से पिस्तौल की नोक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खैरथल-तिजारा  पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी को शिकायत देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पीड़िता ने बताया कि वह 2 मई 2024 को अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी.  उस समय घर में कोई नहीं था. तभी रात11 बजे खरेटा गांव का एक लड़का सोनू सिंह उसके कमरे में घुस गया. उसने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और पीड़िता को पकड़ कर उसका मुंह दबा दिया. उसके बच्चे दूसरी चारपाई पर सो रहे थे. जब पीड़िता ने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबाए रखा. सोनू सिंह के हाथ में पिस्टल थी, जिसे उसने दिखाकर पीड़िता से कहा कि चिल्लाई तो तेरी खोपड़ी उड़ा दूंगा और तेरे बच्चों को भी खत्म कर दूंगा. जिससे पीड़िता बहुत ज्यादा डर गई. सोनूसिंह ने जबरदस्ती उसका बलात्कार किया. इस दौरान आरोपी ने मोबाइल में उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया.

आरोपी सोनू सिंह ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह किसी को इसके बारे में बताएगी तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता का पति जब घर आया तो  उसने अपनी आप बीती बताई. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने मामले को जग जाहिर करने से मना किया.

वहीं जनवरी 2024 को भी आरोपी सोनूसिह और छम्मीबाई घर पर आये थे, तो छम्मो ने उसे पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया था. उसे चक्कर आने लगे तो छम्मी बाई कुंडी लगाकर चली गई. और सोनू ने उसके साथ बलात्कार किया था. पीड़िता ने इस घटना को पुलिस को बताने को कहा तो उसके पति ने उसे गांव के पास मोटरसाइकिल से छोड़ गया और उसके भाई को फोन कर बहन को ले जाने के लिए कहा. पीड़िता ने ततारपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Read More
{}{}