Rajasthan Accident News: राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. एक बुजुर्ग महिला रोड पार करते समय घायल हुई. महिला का जिला सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने फूटा अध्यापकों का गुस्सा
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के फूल बाग थाना अंतर्गत एटीएम मशीन के ट्रक ने रोड क्रॉस करती बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. जिसमें 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई. भिवाड़ी थाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया कि मृतका का नाम बशन पत्नी शेर मोहम्मद उम्र करीब 68 वर्ष निवासी उदयपुर जाति मेव है.
जो कि भिवाड़ी के उदयपुर की निवासी थी. जो गुरुवार को करीब 3 बजे अपने खेत से अपने घर माटिला जा रही थी. तभी रोड क्रॉस करते समय ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को भिवाड़ी के अस्पताल में लेकर गए. जहां से गंभीर स्थिति के चलते महिला को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
जहां करीब 5 बजे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाला ट्रक व ट्रक ड्राइवर आरोपी फरार है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. फिलहाल जिला अस्पताल में पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें अलवर की एक बड़ी खबर
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवस प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन अलवर के ब्राह्मण छात्रावास में रखी गई है. जिसमे आज प्रबोधक संघ राजस्थान द्वारा आयोजन किया गया है. जिसमें आज प्रबोधक, शिक्षक, वरिष्ट शिक्षक, अध्यापक, वरिष्ठ प्रबोधक हिस्सा ले रहे हैं.
जो सभी मिलकर शिक्षा को लेके आपस में विचार विमर्श करेंगे. जिससे राजस्थान में शिक्षा स्तर को बढ़ाया जाए. उसको लेकर प्लानिंग की जाएगी. जिसके बाद एक प्रस्ताव पारित करेंगे. जिसमें शिक्षक, प्रबोधक, कैडर की समस्याओं का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. जिसमें शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक प्रस्ताव को भेजा जाएगा.
हालांकि मुख्य समस्या प्रबोधक कैडर में प्रमोशन को लेकर है. वहीं 2008 से पहले जो प्रबोधक बने थे. वो सेवाएं काउंट की जाएं. ताकि पेंशन में बढ़ोतरी हो और वेतन विसंगति को लेके भी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, ताकि सभी को मिलने वाले वेतन की हानि न हो.