Alwar Beef Mandi News: किशनगढ़बास में गोकशी मंडी को लेकर प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Sharma) लगातार पुलिस अब एक्शन मोड़ पर है, करीब 10 एसएचओ के साथ 250 पुलिसकर्मी अभी भी जंगल में गोवंश ढूढ़ने में लगे हुए है. इलाके में 50 पुलिसकर्मी जंगल में तैनात किए गये है. करीब 300 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है.
दरसल कल आईजी के जंगल में दबिश देने के दौरान पुलिस को एक भी गोवंश नहीं मिले थे, आज जब वन मंत्री संजय शर्मा ने उसी इलाके का दौरा किया तो उन्हें करीब 10 से अधिक गोवंश जंगल में बंधे हुए मिले.
जिसको लेकर मंत्री ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई थी, खुद भिवाड़ी पुलिस अधिक्षक अनिल बेनीवाल ने आज ही भिवाड़ी एसपी का पदभार लेते ही सीधा जंगल का रुख किया और जानकारी ली.
इस इलाके में कच्चे-पक्के 12 से अधिक अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. अवैध रूप से कब्जा की गई लगभग 300 बीघा भूमि पर खड़ी अवैध सरसों एवं गेहूं की फसलों को जेसीबी एवं ट्रैक्टरों से नष्ट किया गया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस, रेवेन्यू, बिजली विभाग, वन विभाग सहित अनेक विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.
एसपी ने बताया की बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है साथ ही अवैध बिजली और पानी के का कनेक्शन काटे गए है, आगे भी पुलिस का ये सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
बीहड़ में गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी दुभर है, वहीं गोकशी के साथ विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे लोगो को विद्युत विभाग ने कनेक्शन दिए हुए है जिसको लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने AEN को फटकार लगाई है और तुरंत प्रभाव से सभी बिजली के कनेक्शन काटने के आदेश दिए है.