Alwar News: अलवर में मुस्लिम मेव समाज के पंच सदर शेर मोहम्मद के साथ जिला प्रशासन की एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में रमजान के पवित्र महीने में जुम्मे की विशेष नमाज आयोजित होगी. इसी दिन धुलंडी का दिन है. हम बचपन से देखते आए हैं कि अलवर में रंग होली करीब एक डेढ़ बजे तक मनाई जाती है क्योंकि जुम्मे की नमाज भी 1 से 1:30 बजे के बीच होती है.
हम भाग्यशाली हैं कि हम अलवर में हैं. यहां मोहब्बत और भाईचारा बना हुआ है. फिर भी कोई नशे में है या चलकर किसी नमाजी पर रंग डाल देता है तो माहौल बिगड़ने का डर बना रहता है लेकिन अलवर में ऐसा नहीं है. हमने सभी इमाम और मौलवियों से बात की.
मुस्लिम समाज का सदर होने के नाते सभी ने एक राय होकर कहा जूम कि नमाज आधा घंटा बढ़ा सकते हैं, तो आप जुम्मे की नमाज 1:30 बजे की बजाय 2:00 होगी. राजस्थान में अलवर ऐसा पहला जिला है, जहां 2:00 बजे जुम्मे की नमाज आयोजित होगी.
हम देश में यह पैगाम देना चाहते हैं कि होली और रमजान अच्छे से मनाया जाए. मोहब्बत और भाईचारे की पहचान कायम रहे. उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं के बयान बाजी पर मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने कहा कि लोगों ने शॉर्टकट रास्ता अपना लिया है.
अभी तक हिंदुस्तान के किसी भी धर्मगुरु या मुस्लिम नेता ने नमाज को लेकर किसी भी तरह की बयान बाजी नहीं की है. ना ही यह कहा है कि हमें जगह उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने लखनऊ के व्यापारियों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने आश्वस्त किया कि हम 12:00 बजे तक होली मना कर चले जाएंगे और जुम्मे की नमाज भी अच्छे से होगी.