trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12670352
Home >>Alwar

Rajasthan Crime: युवक ने पत्नी से फोन पर बात करके कमरे में उठाया ये बड़ा कदम, 10 साल पहले हुई थी शादी

Rajasthan Crime: अलवर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय महल चौक के समीप रहने वाले एक 41 साल के व्यक्ति ने पत्नी से फोन पर अनबन होने पर कमरे में अपनी जान दे दी. दीपक का 10 साल पहले विवाह हुआ था.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 05, 2025, 07:24 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय महल चौक के समीप रहने वाले एक 41 साल के व्यक्ति ने पत्नी से फोन पर अनबन होने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के महल चौक के निवासी दीपक राजपूत अलवर में मामा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी विवाह समारोह में जाने के लिए बिहार चली गई. 

दीपक राजपूत भी उसके साथ जाना चाहता थ लेकिन उसे वह साथ नहीं ले गई. कई दिनों से वह फोन पर उसे बुला रहा था लेकिन उसके नहीं आने पर रात को उसकी फोन पर काफी देर पत्नी से बात हुई. 

वहीं, आज सुबह परिजनों ने जब पहली मंजिल पर दीपक के कमरे का गेट खोला तो वह पंखे से लटका हुआ मिला. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. 

मृतक के भाई गौरी शंकर राजपूत का कहना था कि दीपक का 10 साल पहले विवाह हुआ था, जिसके एक बेटी भी है. जिसे दीपक की पत्नी अपने साथ ले गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

वहीं, अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय थाना क्षेत्र में पसंद नगर कोटडा इलाके में एक 38 वर्षीय युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.  मृतक कौशल कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पहचान रंगलाल के रूप में हुई है, जो परचूनी की दुकान चलाने का काम करता था. मृतक अपने पिता के साथ अकेला ही रहता था और घटना के समय पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. 

तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक का विवाह पूर्व में हो चुका था लेकिन पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते साथ नहीं रह रही थी. फिलहाल पुलिस ने शिव को पोस्टमार्टम के लिए वोट में रखवा दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

Read More
{}{}