trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12258604
Home >>Alwar

Rajasthan Crime News:बहन पर गंदी नजर डालता था मकान मालिक, भाई ने रोका तो घोंटा गला, फिर पंखे से लटकाया लेकिन...

Rajasthan Crime News:छोटी बहन से छेड़छाड़ व पीछा करने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया.पिछले कई दिनों से मकान मालिक मोनू कालरा उसकी बहन का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था.

Advertisement
Alwar Crime News
Alwar Crime News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 22, 2024, 12:49 PM IST
Share

Rajasthan Crime News:छोटी बहन से छेड़छाड़ व पीछा करने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोपित युवक ने पिड़ित का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया. फिलहाल युवक का निजी अस्पताल में ईलाज जारी है. 

घटना शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र गणपति विहार की है. पीड़ित युवक कुशाल ने बताया की उसका परिवार गणपति विहार में किराए के मकान में रहता है. पिछले कई दिनों से मकान मालिक मोनू कालरा उसकी बहन का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. जिसे लेकर मोनू के परिजनों को सूचित किया,लेकिन उसकी हरकते बढ़ती जा रही थी. 

कुछ दिन पूर्व मोनू व मेरे बीच इसी बात को लेकर हाथापाई हो गई. जिसके बाद मोनू ने मेरी मां से बदला लेने की बात कही. घटना के वक्त परिवार के लोग बाहर पानी भरने गए हुए थे और मैं घर में अकेला था की  तभी पानी पीने के दौरान मोनू ने पीछे से हमला कर मेरा गला घोट दिया,जिससे मैं बेहोश हो गया. 

मोनू ने पूरी घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की ओर मुझे पंखे से लटका दिया.परिजन जब घर आए और मुझे अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया,जिसके बाद मैने पूरी घटना परिजनों को बताई.फिलहाल कुशाल का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वही घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से शिवाजी पार्क थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें:पूर्व विधायक रामलाल मीणा के पोस्ट पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया हमला....

यह भी पढ़ें:Video: राजस्थानी बींदणी ने बिना तेल के ही पका दिए पापड़, आइडिया देख लोग बोले- WOW

यह भी पढ़ें:विवादों को लेकर चर्चाओं में अग्रवाल समाज समिति जयपुर के चुनाव, काउंटिंग के समय स्टे

Read More
{}{}