trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12323668
Home >>Alwar

आपसी झगड़े में खूनी संघर्ष! ट्रैक्टर चढ़ा भाई के परिवार को मारने की कोशिश

Rajasthan Crime News:राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सैदमपुर में बीती रात्रि लगभग 11 बजे एक ही परिवार के दो भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया.हालांकि पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर का उपयोग झगड़े में उजाला करने के लिए किया गया था.

Advertisement
Alwar Crime News
Alwar Crime News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 06, 2024, 08:23 AM IST
Share

Rajasthan Crime News:राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सैदमपुर में बीती रात्रि लगभग 11 बजे एक ही परिवार के दो भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर से टक्कर मारने का मामला गोविंदगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है. 

हालांकि पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर का उपयोग झगड़े में उजाला करने के लिए किया गया था. पुलिस ने बताया कि रात्रि को करीब 11:00 बजे सैदमपुर गांव निवासी इदरीस एवं शौकत के बीच में झगड़ा हो गया. 

जिसमें रात्रि को फरमिना पत्नी इदरीश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में भर्ती कराया गया. फऱमिना पत्नी इदरीश ने दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर से टक्कर मार कर उसके परिजनों और उसे घायल करने का मामला दर्ज कराया है. 

बसकरी ने बताया कि उसके देवर इदरीश और शौकत के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसमें रात्रि को 11:00 बजे उसका देवर शौकत और पड़ोस में रहने वाले शकील और उसके साथ के लोगों ने घर में घुसकर उन पर हमला किया.उन लोगों के द्वारा ट्रैक्टर से उसके परिजनों को टक्कर मारी गई. जिसमें सुन्नती, फजरु, इदरीश,बशीरी को चोट आई है और फरमिना के ज्यादा चोट आई है.

इनका कहना __गोविंदगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक अमीन खान ने बताया रात को झगड़ा हुआ था. दोनो आपस में सगे भाई है. घरेलू झगड़ा था. ट्रैक्टर चढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया गया था .

ट्रैक्टर वहां पर उजाला करने के लिए लाया गया था. जो की प्रथम दृष्टा जांच में सामने आया है .एक महिला के चोट लगी है. जिसका उपचार करवाया जा रहा है .एक महिला की ओर से 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में दिख रहा मानसून का विकराल रूप,आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Read More
{}{}