trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12469401
Home >>Alwar

Alwar News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में वेदांत यादव (60), उनके बेटे शुभम यादव (28) और विवाहित बेटी सोनिका यादव (30) शामिल हैं.

Advertisement
Alwar News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 12, 2024, 07:40 AM IST
Share
Alwar News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में वेदांत यादव (60), उनके बेटे शुभम यादव (28) और विवाहित बेटी सोनिका यादव (30) शामिल हैं. परिवार की माता गंभीर रूप से घायल हुई है और जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है. परिवार गुड़गांव से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहा था. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का विवरण मृतक सोनिका यादव के 6 वर्षीय पुत्र ने दिया. सभी मृतक हरियाणा के नारनोल के निवासी थे.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा 
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पुलिया नंबर 132 पर देर रात्रि एक कार एक्सप्रेस पर चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान लगाई गई बैरिकेड्स से टकरा गई. जिससे कार में सवार दो जनों की मौके पर मौत हो गई. तथा एक बच्चा सहित तीन जने घायल हो गए. सूचना पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों व घायलो को पिनान अस्पताल पहुंचाया. एम्बुलेंस के चालक रफीक ने बताया कि NHAI से सूचना मिली की एक कार का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे एवं देखा तो गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे. जिनमें दो महिला, दो पुरुष व एक बच्चा था. जिन्हें पिनान चिकित्सालय पहुंचाया.
 
 
गुड़गांव से मेहंदीपुर बालाजी की ओर जा रहा था परिवार 
कार में सवार होकर पांच जने गुड़गांव से मेहंदीपुर बालाजी की ओर जा रहे थे. रास्ते में पुलिया नंबर 132 पर चल रहे डामरीकरण कार्य के लिए लगायें गए बेरिकेट्स से कार टकरा गई. जिससे कार में सवार गुड़गांव निवासी वेदान्त यादव व शुभम यादव की मौके पर मौत हो गई. तथा सोनिका यादव, संतोष यादव व करीब 6 वर्ष का बच्चा कारव यादव घायल हो गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया. वही सोनिका यादव की अलवर में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों को पिनान से पोस्टमार्टम के लिए रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं मृतक सोनिक यादव की डेड बॉडी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखी गई है. 

देर रात हुआ भीषण हादसा 
रात को 1:00 बजे मृतका के पति और उनके अन्य रिश्तेदार सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. भीषण दुर्घटना में पत्नी और साले ,ससुर की मौत का पता लगते ही अपने आप को संभाल नहीं पाए. इस धर्मन छोटा सा 6 साल का कारव यादव अपने पापा को दिलासा देता रहा. और उसने आप ही बीती बताइ किस तरह एक्सीडेंट हुआ.
 

 
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के चाइनीस संख्या 132 की पुलिया पर भेडोली के पास मेंटेनेंस का काम चल रहा था जहां सड़क खुद ही हुई थी. लेकिन वेरीकेट काफी दूर ही रखा हुआ था. कार चालक को वेरीकेट दिखाई नहीं दिया .जिससे कार गड्ढे में उछलकर 4 पलटी खाती हुई दूर जाकर गिरी. स्थानीय लोगों ने बताया सड़क पर कार्य के दौरान लगाए गए ब्रेकिट पर रिफ्लेक्टर नहीं होने से यह हादसा हुआ जो की निर्माण कंपनी की घोर लापरवाही को दर्शाता है.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}