Rajasthan News: पूरा देश आज मदर्स डे मना रहा है. वहीं एक कलियुगी मां ने अपनी बच्ची को पालना गृह में छोड़ दिया और ऐसा करते समय उसे बिल्कुल भी भी दया नहीं आई. मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर सोमदत्त गुप्ता की आंखें भी नम हो गई. उन्होंने कहा कि बच्ची अस्वस्थ और प्री मेच्योर है.जिसका वजन करीब 880 ग्राम है. फिलहाल बच्ची को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.
बच्ची के दोनों घुटनों में चोट के निशान है. डॉक्टर्स ने उसकी स्वास्थ्य संबंधी जांच कर बच्ची को एफबीएमसी वार्ड में शिफ्ट किया है. बच्ची के बेहतर स्वास्थ्य व जल्द रिकवरी के लिए बच्ची को जयपुर रेफर किया जा रहा है. इसकी सूचना बाल कल्याण समिति और अस्पताल प्रशासन को दी है. वहीं इस सनसनीखेज मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है.
शहर के शिशु अस्पताल में कलयुगी मां 15 दिन की नवजात बच्ची को जनना अस्पताल के पालना गृह में सुबह 8:30 बजे छोड़कर चली गई. इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को लगते ही प्रशासन में हड़कंप गया.
वहीं शिशु अस्पताल के प्रभारी डॉ सोमदत शर्मा ने बताया,''सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और बच्ची की हालत देखी. बच्ची का वजन 880 ग्राम है और बच्ची की हालत गंभीर है. जिसको शिशु अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन बच्ची की हालत इतनी नाजुक है कि यहां पर बच्ची का इलाज संभव नहीं है. मामले की सूचना अस्पताल प्रभारी ने उच्च अधिकारी को दी गई है. बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी गई है.बच्ची को अलवर से जयपुर रेफर किया गया है और बड़े अस्पताल में बच्ची का इलाज करवाया जाएगा.''
चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज मदर्स डे पर जहां एक तरफ नारी का सम्मान हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस छोटी सी बच्ची मासूम का अपमान हुआ.बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर की आंखों में भी आंसू आ गए.फिलहाल बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उसे जयपुर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं.