Alwar News: अलवर शहर में दाऊदपुर रेलवे फाटक के पास बुधवार दोपहर करीब सवा बजे दया नगर निवासी बुजुर्ग महिला को स्कूटी सवार दो युवकों ने टक्कर दी. जिसके बाद महिला दूर जाकर गिरी. स्कूटी सवार युवक भी चोटिल हो गए. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार युवक 1 सोने की चेन व 1 लाख रुपए लूट ले गए.इस मामले में पुलिस जांच में लगी है.
दया नगर निवासी हरि सिंह चौधरी ने बताया कि उसने पत्नी ग्यारसी देवी को दाऊदपुर फाटक पर बाइक से उतारा. वह रोड पार कर पैदल जा रही थी. पीछे से स्कूटी पर आए युवकों ने या तो झपट्टा दिया या बैग छीना. जिससे उसकी पत्नी गिरी है. असल में हम पोस्टऑफिस जाकर आए थे. पत्नी के पास बैग में 1 लाख रुपए थे. गले में सोने की चेन थी. बदमाश महिला से सोने की चेन व लाख रुपए लूट ले गए. घटना के बाद महिला को पास के धनेश हास्पिटल में भर्ती कराया. पति हरिसिंह ने कहा कि उनकी पत्नी को चोट लगी है. वह मौके पर बेहोश हो गई थी.
इस मामले में आसपास के दुकानदार विश्वेद्र ने बताया कि दुकान के सामने ही महिला रोड पर गिरती नजर आई. स्कूटी वालों ने टक्कर दी है. लूट जैसा नजारा तो नहीं दिखा. हमें तो एक्सीडेंट ही लग रहा था. इससे अधिक जानकारी नहीं है. सीसीटीवी में महिला अचानक टक्कर के बाद रोड पर गिरती है. स्कूटर भी गिर गया. कुछ ही सैकंड में आसपास के लोग महिला को उठाने पहुंच गए. अब कोतवाली पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में लगी है. पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि लूट है या नहीं.