trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623535
Home >>Alwar

Alwar News: नगर निगम के कर्मचारी के रूप में ठगी, पंसारी बाजार में व्यापारी के साथ हुई घटना, शातिर को तलाश रही पुलिस

पंसारी बाजार में स्थित दूध मिष्ठान भंडार के मालिक पूर्ण भगत के साथ एक ठगी की घटना घटी। एक व्यक्ति ने नगर निगम के कर्मचारी के रूप में फोन किया और बच्चों के सामान को बेचने के बहाने पैसे मांगे। पूर्ण भगत ने पैसे देने के लिए व्यक्ति से मिलने का फैसला किया, लेकिन जब वह पंसारी बाजार में मिले,

Advertisement
Alwar News: नगर निगम के कर्मचारी के रूप में ठगी, पंसारी बाजार में व्यापारी के साथ हुई घटना, शातिर को तलाश रही पुलिस
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 30, 2025, 12:45 PM IST
Share

Alwar News: पंसारी बाजार में स्थित दूध मिष्ठान भंडार के मालिक पूर्ण भगत के साथ एक ठगी की घटना घटी। एक व्यक्ति ने नगर निगम के कर्मचारी के रूप में फोन किया और बच्चों के सामान को बेचने के बहाने पैसे मांगे। पूर्ण भगत ने पैसे देने के लिए व्यक्ति से मिलने का फैसला किया, लेकिन जब वह पंसारी बाजार में मिले, तो व्यक्ति पैसे लेकर फरार हो गया.

 

पूर्ण भगत ने नगर निगम में जाकर शिकायत की, लेकिन वहां कोई सामान नहीं मिला। इसके बाद, उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस में ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

अलवर शहर में नगर निगम का फर्जी कर्मचारी बनकर मिष्ठान भंडार के मलिक के साथ फ्रॉड करने का मामला सामने आया. जहां पर उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताइए और मामला दर्ज कराया. इस मामले में पूर्व पार्षद पूर्ण भगत जी ने बताया आज सुबह मेरे पास 11 बजे नगर निगम से कॉल आया और अपने आप को वह नगर निगम का कर्मचारी ओम प्रकाश गुप्ता जो एक फर्जी है होना बताया. 

 

उन्होंने मेरे से कहा कि हमारे नगर निगम में एक कार्यक्रम हुआ था. जिसका सामान बचा हुआ है .वह आप हमसे खरीद लीजिए. जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक है. मिष्ठान भंडार के मलिक ने अपने कर्मचारियों को भेजा और कहा की नगर निगम जाओ वहां पर पर्ची कटेगी. रसीद लेकर पूरा माल लेकर और पैसे देकर उनको आना. लेकिन फ्रॉड व्यक्ति ने कहा कि आप पैसे लेकर पंसारी बाजार की भवानी भगवान दुकान पर आ जाओ. ‌

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update: तूफानी बारिश से भीगेगा राजस्थान का एक-एक जिला, आतंक मचाएगा पश्चिमी विक्षोभ, अलर्ट जारी...

 

कर्मचारी वहां पहुंचा और पैसे वहां पर दे दिए. और कहा कि नगर निगम जाकर सामान ले आओ. लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला. उसके बाद व्यक्ति का फोन स्विच ऑफ हो गया. इस घटना के बाद मिष्ठान के मलिक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर लिया है .पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak: ब्लूटूथ लगाकर की थी LDC की परीक्षा पास, नकलचियों ने नौकरी हथियाकर सिस्टम में ही बना ली थी जगह, SOG ने सीट पर बैठे-बैठे 9 को किया गिरफ्तार...


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}