trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12684745
Home >>Alwar

Alwar News: अलवर में तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में दर्दनाक मौत

अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के गांव तालाब में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक डम्पर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दीपक राजपूत पुत्र शेरसिंह राजपूत की मौत हो गई।    घटना की सूचना मिलते ही टहला पुलिस राजगढ़ चिकित्सालय में पहुंची और मृतक के शव को राजगढ

Advertisement
Alwar News: अलवर में तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में दर्दनाक मौत
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 18, 2025, 12:39 PM IST
Share

Alwar News: अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के गांव तालाब में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक डम्पर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दीपक राजपूत पुत्र शेरसिंह राजपूत की मौत हो गई। 

 

घटना की सूचना मिलते ही टहला पुलिस राजगढ़ चिकित्सालय में पहुंची और मृतक के शव को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक का पोस्टमार्टम कल होगा। यह हादसा एक अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मारने की घटना की याद दिलाता है, जिसमें एक ड्यूटी पर आ रहे बाइक सवार की मौत हो गई थी.

 

टहला थाना क्षेत्र के ग्राम तालाब में सोमवार को डम्पर ने बाईक को टक्कर मारदी. जिससे बाईक सवार की मौत हो गई. टहला थाने के एएसआई पदमचंद सैन ने बताया कि कल सांय सूचना मिली की तालाब गांव में एक बाईक सवार घायल पड़ा हुआ है. जिसे डम्पर ने टक्कर मार दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से बाईक सवार सैंथल, रैणी निवासी दीपक पुत्र शेरसिंह राजपूत को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक का आज करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. 

 

उन्होंने बताया कि मृतक दीपक राजपूत अपनी बहन के गांव सिटावट. टहला शोक मनाने जा रहा था. तभी गाँव तालाब में हादसा हुआ. पुलिस ने मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सौंप दिया है. परिजनों की ओर से अभी कोई रिर्पोट नही दी है.

 

ये भी पढ़ें
SriGanganagar News: बलूचिस्तान से इसलिए भागकर हिंदुस्तान आई थी पाकिस्तान की हुमारा, BSF को बताई इंडिया में क्यों की थी घुसपेठ...

Jaipur News: भड़काऊ नारों पर रैली में बवाल, MLA ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, 22 वाहन जब्त, 16 आरोपी हिरासत में

Rajasthan Live News: लाउड स्पीकर को लेकर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे विधायक बालमुकुंद आचार्य, सीएम भजनलाल आज जयपुर दौरे पर, बदलने वाला है प्रदेश का मौसम

Read More
{}{}