Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक गिरजाघर को मंदिर में बदला जा रहा है. बांसवाड़ा के गांगड़तलाई क्षेत्र के सोडलादूदा गांव में एक गिरजाघर को मंदिर में बदला जा रहा है, आज जहां गिरजाघर था, जिसकी शुद्धिकरण करके भैरव जी की मूर्ति स्थापित की गई.
लोगों का मानना है कि देश में पहला मामला होगा जब किसी गिरजाघर को मंदिर में बदला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गौतम नाम के एक शख्स 30 साल पहले ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद वहां पर प्रार्थना अपने घर पर ही करता था.
इसके बाद अपनी जमीन पर ईसाई धर्म के विस्तार के लिए करीब 2 साल पहले गिरजाघर बनवाया था. वह गिरजाघर में पादरी का काम करता था, जिसके बाद करीब 2 माह से ईसाई धर्म से विश्वास उठने लगा.
इस कारण गौतम सहित गांव के 30 परिवार वापस हिंदू धर्म में लौट आए है और वही अपनी जमीन पर बने गिरजाघर को मंदिर में परिवर्तित कर दिया. इसके लिए रविवार को संत रामस्वरूप दास महाराज के नेतृत्व में विद्या निकेतन स्कूल गांगड़तलाई से भैरव मंदिर तक ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली.
इस दौरान सिर पर भैरव जी की प्रतिमा उठाकर लोग जय श्री राम के नारे लगाए. गिरजाघर जहां मंदिर स्थापित कर विधि-विधान से भगवान भैरव जी प्रतिमा स्थापित की ओर भजन भजन संध्या की गई. रामस्वरूप महाराज ने कहा कि लोभ लालच के चक्कर में धर्मांतरण किया था. आज के माहौल को देखते हुए लोगों ने एक बार फिर लोगों ने वापस सनातन धर्म अपनाया. साथ ही दो वर्ष पहले जिस स्थान पर चर्च बना था, आज वहां वापस भैरव जी की प्रतिमा विराजमान की गई.