trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12596603
Home >>Banswara

Banswara News: चाइनीज मांझे पर पुलिस की सख्ती, ड्रोन से रखी जाएगी पतंग उड़ाने वालों पर नजर

बांसवाड़ा में चायनीज मांझा को लेकर आपने रिस्क लिया और पतंग उड़ाई तो अब पुलिस आप पर कारवाई करेंगी. इसके बाद आपकी मकर संक्रांति जेल में बीत सकती है. यदि आप ऐसा नहीं चाहते हो तो चायनीज मांझे से दूरी बनाओ और अपने आसपास वालों को भी समझा दो. इसकी अपील पुलिस की ओर से भी की गई है.

Advertisement
Banswara News: चाइनीज मांझे पर पुलिस की सख्ती, ड्रोन से रखी जाएगी पतंग उड़ाने वालों पर नजर
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 11, 2025, 12:39 PM IST
Share
Banswara News: बांसवाड़ा में चायनीज मांझा को लेकर आपने रिस्क लिया और पतंग उड़ाई तो अब पुलिस आप पर कारवाई करेंगी. इसके बाद आपकी मकर संक्रांति जेल में बीत सकती है. यदि आप ऐसा नहीं चाहते हो तो चायनीज मांझे से दूरी बनाओ और अपने आसपास वालों को भी समझा दो. इसकी अपील पुलिस की ओर से भी की गई है. कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव के निर्देशन के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी चायनीज मांझा को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. 
 
इसके पीछे तर्क दिया है कि चायनीज मांझा से पक्षियों और इंसानों को हानि होती है. इसलिए उनको बचाने की मुहिम के तहत पुलिस ने शहर में ड्रोन यूनिट तैनात कर दी. जो कि शहर के घनी आबादी के साथ ही बाहरी हिस्से में निगरानी रखेगी. यदि टीम को पता चलता है कि कहीं पर चायनीज मांझा का उपयोग किया जा रहा है तो खेर नहीं. यही नहीं पुलिस को यदि किसी ने इत्तला दी तो भी पुलिस तुरंत हरकत में आएगी. 
 
इसके बाद जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं पुलिस ने बांसवाड़ा शहर में एक दर्जन से अधिक मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया. इससे यदि कोई चायनीज मांझा बेचता मिला तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
 
 
इसलिए हो रही कार्रवाई
चायनीज मांझे से कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. वहीं बड़ी संख्या में चायनीज मांझे से पक्षियों के ‘पर’ कट जाते हैं. बीते दिनों एक स्वयं सेवी संगठन ने इसको लेकर परिवाद भी दिया था. इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
 
 
 
ड्रोन यूनिट तैनात
समूचे जिले में चायनीज मांझा के बेचने और इससे पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध है. इस संबंध में जिले के दोनों आला अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में शहर में कार्रवाई के लिए आज से ही ड्रोन यूनिट तैनात कर दी गई. इससे पूरे शहर में विशेष निगरानी रखी जा रही है. चायनीज मांझा की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस एक्शन लेगी.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Read More
{}{}