Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के चेकला गांव में पेड़ से 18 साल गुड्डी बामनिया का शव लटका मिला. पेड़ से शव लटके मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों की मदद से मृतका के शव को पेड़ से नीचे उतरा और एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
स्थानीय पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका 17 तारीख से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट गुमशुदगी की परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में स्थित निजी पायोनियर स्कूल के हॉस्टल में रह रहे सातवीं के छात्र 13 साल मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस पर स्कूल संचालक ने बीमार छात्र को परतापुर चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई जिस पर परिजन चिकित्सालय पहुंचे और हंगामा किया. परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया और स्कूल संचालक के खिलाफ जांच की मांग की.
पुलिस ने आज छात्र के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक छात्र पायोनियर स्कूल के हॉस्टल में रहता था तभी उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.