Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के उपला घंटाला गांव के पास रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ऑटो बेकाबू होकर नहर में गिर गया. इस ऑटो में सवार मां और बेटी को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन चालक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
लगातार 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे सिविल डिफेंस की टीम ने घाटोल थाना क्षेत्र के चडला गांव के पास से ऑटो चालक का शव बरामद कर लिया. मृतक की पहचान लक्ष्मण झरी निवासी रमेश पुत्र धनजी के रूप में हुई. घटना के बाद से ही प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से चालक की तलाश जारी रखी थी.
रेस्क्यू टीम ने दिखाई तत्परता
सिविल डिफेंस और गोताखोरों की टीम ने बिना रुके तलाश अभियान जारी रखा, जिसके बाद आखिरकार मंगलवार को सफलता मिली. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशांत आचार्य, राहुल गुर्जर, मयूर यादव, मनीष पटेल, राजा मईडा, विनोद मईडा, अनिल भगोरा, सुंदर लाल, जितेंद्र यादव, रवि हरिजन और रजत गुर्जर जैसे सदस्य शामिल रहे. उनकी मेहनत से लापता चालक का शव बरामद कर लिया गया.
शव परिजनों को सौंपा गया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नहरों के किनारे सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं.
ये भी पढ़ें- 27 हजार रीट अभ्यर्थियों के लिए राहत, बांसवाड़ा से रोडवेज की फ्री बस सेवा जारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!