Banswara News: बांसवाड़ा जिले के सुंदनपुर गांव स्थित कापड़िया क्षेत्र में एक पोली हाउस में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद जैसे ही काला धुआं ऊपर उठने लगा तो, सुंदनपुर सहित तलवाड़ा कस्बे के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
सूचना पर पॉली हाउस मालिक भी मौके पर तत्काल पहुंचे. सदर थाना सीआई बुधाराम विश्नोई ने बताया कि हमें सूचना मिली कि शिल्पा उपाध्याय के फार्म में भीषण आग लगी है. जहां मौके पर पहुंचे तो पॉली हाउस सहित काफी जगह जलकर राख हो चुकी थी. यहां प्लास्टिक के बड़े बड़े पाइप सहित सोलर प्लेट भी काफी थे, जो जल गए हैं.
जानकारी में सामने आया कि जलज उपाध्याय उद्यान विभाग में कार्यरत है और उनकी पत्नी के नाम पर यह पोली हॉउस है. जांच में सामने आया कि पाइप और सोलर से जुड़ा पूरा बिजनेस उपाध्याय की पत्नी शिल्पा उपाध्याय और उसके बेटे के नाम से संचालित है.
हादसे के दौरान मालिक से बात करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. आग इतनी भयावह हो गई थी कि प्लास्टिक जलने के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण आसपास के खेत और फॉर्म हाउस के मालिक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!